विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता साइकिल रैली का हुआ आयोजन

विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता साइकिल रैली का हुआ आयोजन

Chhapra: विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर Vote For Earth, Vote For Democracy की थीम पर साइकिल रैली का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक करना और लोकतंत्र में उनकी भागीदारी को प्रोत्साहित करना था। इस रैली का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा किया गया।

रैली की शुरुआत राजेन्द्र स्टेडियम से हुई। रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जो शहर के प्रमुख रास्तों से होकर पुनः राजेन्द्र स्टेडियम में पहुँच कर समाप्त हुई। इसमें बड़ी संख्या में स्कूली छात्र, स्थानीय नागरिक, सरकारी कर्मचारी और साइकिल प्रेमियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने हाथों में जागरूकता संदेशों वाले पोस्टर और बैनर लिए हुए रैली निकाली।

इस अवसर पर पदाधिकारियों ने कहा कि मतदान एक राष्ट्रीय कर्तव्य है और प्रत्येक नागरिक को अपने मत का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। इस तरह की गतिविधियाँ लोकतंत्र को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।

रैली के दौरान ‘स्वस्थ नागरिक, सशक्त लोकतंत्र’, ‘पहले मतदान, फिर जलपान’ जैसे नारों से माहौल गूंज उठा।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें