विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में डॉ० जगदीश चंद्र बोस जी की पुण्यतिथि पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
Chhapra: सुप्रसिद्ध शिक्षण संस्थान विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में भारत के प्रसिद्ध वैज्ञानिक डॉ० जगदीश चंद्र बोस की पुण्यतिथि पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत विद्यालय के प्रधान द्वारा डॉ० जगदीश चंद्र बोस के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं एवं सहयोगी सदस्यों द्वारा क्रमवार श्रद्धा प्रकट करते हुए पुष्पांजलियां अर्पित की गईं।
विद्यालय के निदेशक सह रिविलगंज के प्रखंड प्रमुख डॉ० राहुल राज ने इस मौके पर बताया कि डॉ० जगदीशचंद्र बोस भारत के ऐसे दिग्गज थे, जिन्हें भौतिकी, जीवविज्ञान, वनस्पतिविज्ञान तथा पुरातत्व का गहरा ज्ञान था।
जगदीशचंद्र बोस का जन्म 30 नवंबर 1858 बंगाल जिले के फरीदपुर के मेमन सिंह में एक प्रख्यात बंगाली कायस्थ परिवार में हुआ था। जगदीशचंद्र बोस पहले वैज्ञानिक थे, जिन्होंने रेडियो और सूक्ष्म तरंगों की प्रकाशिकी पर कार्य किया। वे विज्ञानकथाएं भी लिखते थे और इन्हें बंगाली विज्ञानकथा साहित्य का पिता भी माना जाता है। गिरिडीह से जगदीशचंद्र बोस का गहरा लगाव था, वे पारसनाथ के जंगलों में भ्रमण कर वनस्पतियों पर खोज एवं शोध कार्य किया करते थे और गिरिडीह के झंडा मैदान के समीप स्थित जगदीश चंद्र बोस का आवास था जो अब विज्ञान भवन के रूप में जाना जाता हैं बता दें की गिरिडीह के आवास में ही इन्होने अपने जीवन के आखरी सात साल बिताए थे और अंतिम सांसें ली थी।
23 नवंबर 1937 को गिरिडीह में ही उनकी मृत्यु हुई थी। विश्व की महान हस्तियों में से जगदीशचंद्र बोस का गिरिडीह में निवास होना सिर्फ गिरिडीह नहीं, पूरे झारखंड के लिए गर्व की बात है। विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपनी श्रद्धा भाव प्रकट की।।