छपरा के विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल को इंटर हेतु CBSE से मिली मान्यता, 4 सालों में ही उपलब्धि की हासिल

छपरा के विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल को इंटर हेतु CBSE से मिली मान्यता, 4 सालों में ही उपलब्धि की हासिल

Chhapra: सारण जिले के छपरा में स्थित सुप्रसिद्ध शैक्षणिक संस्थान “विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल” को उचित गुणवत्त्ता वाले मापदंडों के आधार पर सबसे कम समयावधि में CBSE द्वारा उच्चतर माध्यमिक शिक्षा की मान्यता प्रदान की गई है. यह जानकारी VIPS के निदेशक राहुल राज ने दी है. इसके साथ ही विद्यालय को सेंट्रल बोर्ड की ओर से पंजीकृत कोड भी प्रदान किया गया है. विद्यालय का पंजीयन कोड- 330778 है. अब माध्यमिक बोर्ड से उतीर्ण छात्र-छात्रा पूर्ण विश्वसनीयता के साथ ग्यारहवीं कक्षा में किसी भी संकाय से चाहे वह कला हो, विज्ञान हो या वाणिज्य, इस विद्यालय में नामांकन ले कर अपनी उच्च शिक्षा के जरिये अपने भविष्य को एक बेहतर आयाम दे सकते हैं.

जिसके अंतर्गत अर्थशास्त्र, भौतिकी, रसायन शास्त्र, गणित, अंग्रेजी, शारीरिक शिक्षा, राजनीति शास्त्र इत्यादि जैसे तमाम चयनित विषयो के साथ अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं.

डॉ राहुल राज ने कहा कि अत्यंत गर्व की बात तो यह है कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चो के लिए यह एक सुखद अवसर होगा जो कि उन्हें उनके आवास के समीप ही उच्चतर माध्यमिक की बेहतरीन शिक्षा मिल सकेगी, जिसके लिए उन्हें अपने घरों से दूर भी नही जाना पड़ेगा.


CBSE से मान्यता मिलने की सूचना प्राप्त होते ही पूरे विद्यालय परिवार सहित अभिभावकों और शिक्षकों में खुशी का माहौल कायम हो गया. निदेशक सह रिविलगंज प्रखंड प्रमुख ने अपने सभी सहयोगियों और समर्थकों का तहे दिल से आभार व्यक्त करते हुए उनका धन्यवाद किया तथा उन्होंने कहा कि विद्यालय स्थापित होने के महज चार वर्ष के इस अल्प समयावधि में CBSE के मापदंडों पर खड़ा उतरने में हमारे सभी कर्मयोगी, निष्ठावान शिक्षक-शिक्षिकाओं, कर्मचारियों, आदरणीय अभिभावकों एवं प्रिय छात्र-छात्राओं का सहयोग एवं सुझाव सराहनीय रहा है.

उन्होंने कहा कि विद्यालय ऐसे ही निरंतर ऊँचाइयों को छुए, उसके लिए आप सभी का सहयोग अपेक्षित है. विद्यालय के अध्यक्ष सह रिविलगंज पूर्व प्रखंड प्रमुख विपिन कुमार सिंह का इस विद्यालय को स्थापित करने के साथ-साथ प्रारम्भ काल से यही प्रयास रहा है कि ग्रामीण परिवेश में भी होने के बावजूद एवं छोटे शहरों में रहने वाले बच्चों को भी बड़े शहरों के तर्ज पर अत्याधुनिक शिक्षा एवं शैक्षणिक संसाधन एवं सुविधा उपलब्ध हो सके और उनका यह उद्देश्य सफलता की ओर अग्रसर है.

विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को कुशल एवं सुयोग्य शिक्षकों द्वारा आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ कंप्यूटर नॉलेज, स्मार्ट क्लास एवं अतिरिक्त बौद्धिक विकास हेतु “डे-बोर्डिंग” की सुदृढ़ व्यवस्था भी उपलब्ध करायी गयी है. शिक्षा के हर एक पहलू से उन्हें अवगत कराया जाता है ताकि भविष्य में उन्हें आने वाली समस्याओं को हल करने में भ्रमित न होना पड़े.


विद्यालय की प्रधानाध्यापिका महोदया ने इस अवसर पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि सही दिशा में किया गया निरंतर प्रयास का ही यह परिणाम है कि “विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल” जिले का पहला स्कूल है जो चार साल के इस अल्प समयावधि में भी सी0बी0एस0ई0 के मानक को पूर्ण कर मान्यता प्राप्त कर लिया.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें