राजेन्द्र स्टेडियम में होगा रावण दहन, प्रशासन और समिति के मिले सुर

राजेन्द्र स्टेडियम में होगा रावण दहन, प्रशासन और समिति के मिले सुर

Chhapra: विजयादशमी समारोह समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने बैठक की. बैठक में प्रशासन की तरफ से जिलाधिकारी ने रावण वध कार्यक्रम का आयोजन राजेन्द्र स्टेडियम में ही करने की घोषणा की.

सीसी टीवी कैमरों से होगी निगरानी, प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर
अनुमण्डल पदाधिकारी चेतनारायण राय ने बताया राजेन्द्र स्टेडियम सीसी टीवी कैमरों की नजर में रहेगा तथा प्रत्येक प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर द्वारा जाँच के पश्चात ही स्टेडियम में प्रवेश दिया जाएगा.

विजयादशमी समारोह समिति के महामंत्री विभूति नारायण शर्मा ने बताया तैयारी के लिए काफी कम समय रह गया है फिर भी कार्यक्रम का आयोजन सही समय पर ही होगा. विजयादशमी समारोह समिति के उपाध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया समिति युद्ध स्तर पर तैयारी करा रही है दर्शकों को निराश नहीं किया जाएगा. समारोह समिति हर स्थिति पर पैनी नजर रखे हुए है प्रशासन का भरपूर सहयोग मिल रहा है. विजयादशमी समारोह समिति ने छपरा जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है. जिला प्रशासन ने उचित समय पर उचित निर्णय लिया है. जिससे लाखों छपरावासियों के भावनाओं का ख्याल किया है.

इसे भी पढ़े: रावण दहन समारोह पर ग्रहण, समिति ने खड़े किये हाथ

उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा आयोजन समिति पर जो 107 धारा लगाया गया था उसे अनुमंडल पदाधिकारी ने अपने अदालत में उपस्थिति लेने के पश्चात खारिज कर दिया है.

इस अवसर पर अपर समाहर्ता अरूण कुमार, एसडीपीओ सदर अजय कुमार तथा विजयादशमी समारोह समिति के उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव, मदनमोहन सिंह, सत्य प्रकाश यादव, ई•सत्येन्द्र कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, राजू नयन शर्मा, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश श्रीवास्तव, राजेश फैशनआदि उपस्थित थे.

आपको बता दें कि रावण दहन कार्यक्रम प्रत्येक साल राजेंद्र स्टेडियम में होता आया है. इस वर्ष सुरक्षा कारणों से प्रशासन ने आपत्ति जताई थी. जिसके बाद प्रशासन और समिति में ठन गयी थी. आयोजन को लेकर संशय बरक़रार था. अब जाकर प्रशासन ने अनुमति प्रदान की है. जिसके बाद समिति तैयारियों में जुट गयी है.    

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें