दरियापुर: डेरनी थाना क्षेत्र के खिरकिया गांव के समीप नहर में प्लास्टिक के डिब्बे में एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस द्वारा बताया गया कि डब्बे में बंद फेंके गए शव को आवारा जानवरों ने खींचकर बाहर निकाला और उसे क्षत-विक्षत कर दिया था. जिसकी वजह से पहचान नहीं हो पाई है. इलाके में शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.