Chhapra: बीजेपी महिला मोर्चा द्वारा ‘उज्ज्वल की चाय’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. यह जानकारी शुक्रवार को भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष अनामिका सिंह ने छपरा स्थित जिला अतिथि गृह में प्रेस कांफ्रेंस कर दी.
उन्होंने बताया कि 5 अगस्त को महिला मोर्चा की राष्ट्रिय अध्यक्ष विजया रहाटकर छपरा आ रही हैं. छपरा से ही वो उज्जलवा की चाय कार्यक्रम की शुरुआत करेंगी. वो बूथ स्तरीय महिला सम्मेलन में भाग लेंगी. उस दिन वहां छपरा विधान सभा के बूथ-203 पर उज्ज्वला की चाय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
क्या है उज्ज्वला की चाय:
इस कार्यक्रम के तहत भाजपा द्वारा उज्ज्वला गैस योजना के लाभार्थी महिला लाभार्थियों का सम्मलेन किया जायेगा. इसके तहत लाभार्थियों को गैस कनेक्शन मिलने के बाद आने उनकी जिंदगी में वाले होने वाले बदलावों को बारे में जाना जायेगा.
इस प्रेस वार्ता में प्रदेश उपाध्यक्ष लाजवंती सिंह, सारण जिलाध्यक्ष अनु सिंह, जिला उपाध्यक्ष सरिता गुप्ता, रेखा देवी, वीणा देवी सहित भाजपा प्रवक्ता धर्मेंद्र चौहान सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
विडियो देखें: