Chhapra: पवार अचीवर्स फाउंडेशन के द्वारा लाजपत भवन दिल्ली में राष्ट्र स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें देश भर से अलग अलग क्षेत्रों में अलग अलग कार्यों में कार्यरत हर आयु वर्ग से अवॉर्डी का चयन किया गया है. इसका आयोजन 28 फ़रवरी 2021 को दिल्ली के लाजपत भवन ऑडिटोरियम में किया जा रहा है.
लियो क्लब ऑफ छपरा फेमिना की अध्यक्ष लियो भारती एवं सचिव लियो सुमन चयन राष्ट्र रत्न सम्मान के लिए हुआ है. बता दे कि भारती एवं सुमन समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करती हैं. पर्यावरण, रक्तदान, महिला सशक्तिकरण, सामाजिक जागरूकता, अंगदान आदी में सक्रिय भूमिका निभाती हैं.
लियो भारती ने 19 वर्ष कि उम्र में अपना सम्पूर्ण शरीर दधिचि देह दान समिति पटना, बिहार को दान दिया है. विश्व कैंसर दिवस पर भारती ने कैंसर मरीज के लिए अपना बाल दान किया है। अबतक 06 बार रक्तदान भी किया है एवं अधिक से अधिक लोगों को जागरूक कर रक्तदान करवाया है. जिसके लिए बिहार राज्य एड्स कंट्रोल सोसायटी पटना द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है.
भारती को वर्ष 2019 में राष्ट्रीय युवा गौरव सम्मान एवं प्रेरणा दूत पुरस्कार भी प्राप्त हो चुका है, वही मां यूथ ऑर्गनाइजेशन के द्वारा समाज मित्र सम्मान भी प्राप्त हो चुका है. भारती ने मॉडल्स द्वारा आयोजित मिस्टर एंड मिस गया प्रतियोगिता में मिस ग्रेटर गया रनर अप का खिताब अपने नाम किया तथा 2017 एवं 2018 में बिहार का प्रतिनिधित्व राष्ट्र स्तर पर पूर्वी भारत विज्ञान मेले में किया गया है. वही लियो सुमन लोगो को जागरूक कर रक्तदान करवाती हैं. हर मौके पर पौधा रोपण करती हैं. महिला जागरूकता में अग्रणी भूमिका निभाती हैं.
सबसे बड़ी बात तो यह कि लियो सुमन ने विश्व कैंसर दिवस पर कैंसर मरीज को अपना बाल दान दिया है.