जलालपुर: जिले के जलालपुर प्रखंड में गुरुवार को जदयू द्वारा पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान पूर्व मंत्री गौतम सिंह, विधायक हेमनारायण साह, जदयू जिला अध्य्क्ष अल्ताफ़ आलम राजू के साथ जदयू नेता सन्तोष महतो ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया.
इस दौरान संतोष महतो ने सभी प्रखंड पंचायत औऱ बूथ स्तर के पार्टी कार्यकर्ताओ से मतदाताओं से जुड़ने को कहा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा जो विकास बिहार में हुआ है. वह लोगों को समझना जरूरी है. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में चंद्रभूषण पंडित, मुरारी सिंह, कामेश्वर सिंह सिंह आदि ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया.