छपरा जंक्शन से चलने वाली कई ट्रेनें रद्द, बिहार सम्पर्क समेत कई ट्रेनों के बदले मार्ग

छपरा जंक्शन से चलने वाली कई ट्रेनें रद्द, बिहार सम्पर्क समेत कई ट्रेनों के बदले मार्ग

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा सब-वे का निर्माण कार्य को लेकर छपरा जंक्शन से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं कुछ के मार्ग परिवर्तित किये हैं.

छपरा से चलने वाली ये ट्रेनें निरस्त

छपरा से 09 मई को प्रस्थान करने वाली 15105/15106 छपरा-गोरखपुर-छपरा एक्सप्रेस का संचलन निरस्त रहेगा.

09 एवं 10 मई को प्रस्थान करने वाली 55115/55116 छपरा-भटनी-छपरा सवारी गाड़ी का संचलन निरस्त रहेगा.

छपरा से 09 एवं 10 मई को प्रस्थान करने वाली 55019/55020 छपरा-गोरखपुर-छपरा सवारी गाड़ी का संचलन निरस्त रहेगा.

बिहार सम्पर्क समेत कई ट्रेनों के बदले मार्ग

08 मई को अमृतसर से प्रस्थान करने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते चलाई जायेगी.

08 मई को अमृतसर से प्रस्थान करने वाली 14604 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते चलाई जायेगी.

08 मई,2019 को कटिहार से प्रस्थान करने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग सीवान-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी.

09 मई,2019 को दरभंगा से प्रस्थान करने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग सीवान-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी.

09 मई,2019 को सीतामढ़ी से प्रस्थान करने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-बलिया-मऊ के रास्ते चलाई जायेगी.

शार्ट टर्मिनेशन

07 मई, 2019 को हटिया से प्रस्थान करने वाली 15027 हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस की यात्रा छपरा में ही समाप्त हो जायेगी

09 मई,2019 को 15028 गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस छपरा से ओरिजिनेट होगी.

दरअसल वाराणसी मण्डल के सीवान-भटनी खण्ड के जीरादेई-मैरवा ब्लाक सेक्शन के अन्तर्गत समपार संख्या-98 एवं गोरखपुर-भटनी खण्ड के गौरीबाजार-बैतालपुर ब्लाक सेक्शन के अन्तर्गत समपार संख्या- 137 पर सीमित ऊँचाई के सबवे का निर्माण होना है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें