हरियाणा हिंसा के कारण वाराणसी मंडल की कई रेलगाड़ियों का परिचालन रद्द

हरियाणा हिंसा के कारण वाराणसी मंडल की कई रेलगाड़ियों का परिचालन रद्द

वाराणसी: हरियाणा राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति ठीक न होने के कारण पूर्वोत्तर रेलवे से हरियाणा व पंजाब होकर विभिन्न गंतव्यों की ओर जाने व आने वाली अनेक मेल/एक्सप्रेस गाड़ियों का निरस्तीकरण तथा शार्ट टर्मिनेशन/ओरिजनेशन किया गया है.

निरस्तीकरण
25 अगस्त 2017 को

अमृतसर से प्रस्थान करने वाली

14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस निरस्त रही.

25 अगस्त 2017 को

जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली 12492 जम्मूतवी-बरौनी मोरध्वज एक्सप्रेस निरस्त रही.

27 अगस्त 2017 को

जयनगर से प्रस्थान करने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर सरयू जमुना एक्सप्रेस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

27 अगस्त 2017 को

बरौनी जं. से प्रस्थान करने वाली 12491 बरौनी-जम्मूतवी मोरध्वज एक्सप्रेस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

25 अगस्त 2017 को

आगरा कैंट से प्रस्थान करने वाली 12179 आगरा कैंट-लखनऊ इन्टरसिटी एक्सप्रेस (कैफियात एक्सप्रेस के अपथन होने से) निरस्त रही.

25 अगस्त 2017 को

लखनऊ जं. से प्रस्थान करने वाली 12180 लखनऊ-आगरा कैंट इन्टरसिटी एक्सप्रेस (कैफियात एक्सप्रेस के अपथन होने से) निरस्त रहेगी.

शार्ट टर्मिनेसन/ओरिजिनेशन

24 अगस्त 2017 को

सहरसा से प्रस्थान करने वाली 15209 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस सहारनपुर में टर्मिनेट हुई.

24 अगस्त 2017 तक

सहरसा से प्रस्थान करने वाली 12203 सहरसा-अमृतसर गरीबरथ एक्सप्रेस नई दिल्ली में टर्मिनेट हुई.

24 अगस्त 2017 को

जयनगर से प्रस्थान करने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस दिल्ली में टर्मिनेट हुई.

25 अगस्त 2017 को

लखनऊ से प्रस्थान करने वाली 15011 लखनऊ-चण्डीगढ़ एक्सप्रेस सहारनपुर में टर्मिनेट हुई.

25 अगस्त 2017 को

चण्डीगढ़ से प्रस्थान करने वाली 15012 चण्डीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस सहारनपुर में ओरिजनेट हुई.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें