Chhapra: बुधवार को शहर में हरितालिका तीज पर्व बेहद हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया. महिलाओं ने अपनी पति की लम्बी आयु की कामना के लिए निर्जला उपवास रखा. इसके अलावें शाम मंदिरों महिलाएं तीज़ के लिए पूजा करने व कथा सुनने पहुंची.
इस अवसर पर सुहागिनों ने माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा कर अपने पति के लिए लम्बी आयु की कामना की.
घरों व मंदिरों में की गयी पूजा
इसके अलावें विवाहिताओं ने घरों में भी विधि विधान से पूजा पाठ करके तीज़ का व्रत किया. अब महिलाएं गुरुवार की सुबह अपना उपवास तोड़ेंगी.
तीज़ के मौके पर शहर के धर्मनाथ मंदिर, लक्ष्मी मंदिर, बटुकेश्वरनाथ मंदिर के साथ विभिन्न मन्दिरो में भीड़ लगी रही.
अमेरिका में भी दिखा तीज़ का उत्साह
सात समुंदर पार अमेरिका में भी तीज़ की खूबसूरत छटा देखने को मिली. जहां छपरा की महिलाओं ने तीज़ का व्रत रखकर पति के लम्बी उम्र की कामना की.