Chhapra: नगर थाना अंतर्गत पाल मार्केट में एसबीआई के एटीएम को काटते हुए तीन अपराध कर्मियों को अवैध आग्नेयास्त्र एवं गोली के साथ गिरफ्तार किया गया है.
मंगलवार को प्रेस वार्ता कर एसपी हर किशोर राय ने बताया कि तीन अपराध कर्मियों को एटीएम काटते हुए पकड़ा गया है. जिनके पास से एक पिस्टल, मोटरसाइकिल, लोहे का एक सावल भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार तीन अपराधियों में दो अपराध कर्मियों आनंद कुमार और अभिषेक कुमार के विरुद्ध नगर थाना से फिरौती हेतु एवं मुफस्सिल थाना से सड़क लूट में दो मामले में जेल जा चुका है.
उन्होंने बताया कि यह दो अपराधी हाल ही में जमानत पर जेल से बाहर आए हैं. एटीएम काटने में संलिप्त अन्य अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी हेतु सघन छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार अपराधियों में अभिषेक कुमार, आनंद कुमार और गोलू कुमार शामिल है.
इन अपराधियों की सफल गिरफ्तारी में नगर थानाध्यक्ष जय प्रकाश पंडित, सतीश कुमार, हुलास राय अहम भूमिका निभाई.