Chhapra: शहर में चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई है. चोर मोबाइल और लैपटॉप के दुकानों को सॉफ्ट टारगेट बनाये हुए है. रात्रि में इन दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे है. रविवार रात्रि शहर के श्रीनंदन पथ सलेमपुर चौक के समीप आदि कंप्यूटर में चोरी की घटना को अंजाम देकर मुख्य बाजार के व्यापारियों और पुलिस को चुनौती दे दी है.
चोरों ने दुकान में घुसने के लिए शटर को गैस कटर से काटा. फिर बार बारी से अन्दर रखे लगभग 16 लैपटॉप और मोबाइल फोन चुरा ले गए. दुकानदार राकेश रौशन ने बताया कि चोरी हुई सामानों की कीमत लगभग 10 लाख रुपये है.
चोरों ने इस दूकान में जिस तरह से चोरी की है उससे लगता है कि वे बेख़ौफ़ है. गैस कटर से आराम से काटने के दौरान मेन रोड पर गस्ती दल की नजर भी नहीं पड़ी.
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है.