छपरा: शहर में आये दिन चोरी की घटना बढ़ते ही जा रही है. रात के अंधेरे में चोर आसानी से चोरी की घटना को अंजाम देकर चंपत हो जा रहे हैं. बीती रात नगर थाना क्षेत्र के नेहरू चौक कॉपरेटिव कॉलोनी में चोरों ने प्राथमिक विद्यालय चैनवा में कार्यरत शिक्षिका अंजू आनंद के घर के मुख्य द्वार का ताला तोड़ कर घटना को अंजाम दिया.
शिक्षिका अंजू आनंद ने बताया कि वे ट्रेनिंग के सिलसिले में गोपालगंज गयी हुई थी. घर में ताला बंद था. अज्ञात चोरों ने इसी का फायदा उठा कर घर से लगभग 4 लाख रुपये के सामान और जेवर चुरा लिए है. शिक्षिका अंजू आनंद नेहरू चौक कॉपरेटिव कॉलोनी स्थित हरिहर प्रसाद सिंह के मकान में किराये पर रहती है.
विदित हो कि बीते दिनों शहर के मौना चौक और सलेमपुर में भी चोरों ने बंद घर को निशाना बना कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस की रात्रि गश्ती नेहरू चौक एरिया में बराबर होती है. बावजूद इसके चोरों ने जितनी आसानी से घटना को अंजाम दिया वो उनके बढ़ते मनोबल को दर्शाता है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी है और चोरों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.