Chhapra: जिला आपूर्ति कार्यालय मैं चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. यह कार्यालय सदर एसडीओ और नगर थाना के महक थोड़ी दूरी पर है. चोरों ने कमरे का वेंटीलेशन तोड़कर बांस के सहारे कमरे में पहुंचे और दो कंप्यूटर, दो लैपटॉप, एक हार्ड डिस्क, तीन प्रिंटर, चार पेनड्राइव एवं एक स्कैनर लेकर भागने में सफल रहे.
वही कार्यालय में स्थित अलमीरा के दरवाजे को तोड़कर कागज को बिखेर दिया. इस घटना के बाद सूचना मिलते ही सदर एसडीओ अरुण कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए चोरों की गिरफ्तारी का आदेश दिया है.