फसलों पर पड़ी बारिश और ओलावृष्टि की मार

फसलों पर पड़ी बारिश और ओलावृष्टि की मार

Chhapra: मौसम में हुए अचानक बदलाव से खेतों में लगी फसलों को भारी नुकसान हुआ है. मंगलवार को हुई बारिश और ओलावृष्टि ने खेतो में लगे गेंहू की फसल को नुकसान पहुंचाया है. हालात यह है कि तेज हवा और बारिश से गेंहू की बाली गिर गयी.

शहर से सटे सदर प्रखंड के ग्रामीण इलाकों के साथ साथ पानापुर, मशरक, तरैया, इसुआपुर मढ़ौरा में बारिश ज्यादा हुई. कुछ जगहों पर ओले भी पड़े. तेज हवाओं के बीच अचानक हुई बारिश और ओलावृष्टि से खेतों में खड़ी गेंहू की फसल गिर गयी. जिसे देख किसान मायूस हो गए. हालात यह है कि अगर यह फसल खड़ी नही हुई तो किसानों को बड़ा नुकसान होगा. साथ ही साथ भविष्य में गेंहू की दाम में भी उछाल आएगा. करीब 3 से 4 घंटे तक हुई बारिश के बाद किसान अपने खेतों पर पहुंचे लेकिन अपने फसल की बुरी अवस्था देख वह चिंतित हो गए.

बहरहाल मौसम के बदलाव से ठंड में भी अचानक बढ़ोतरी हुई है. अगर बुधवार से धूप निकलती है तो पुनः फसल को खड़े होने में सहूलियत होगी.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें