Chhapra: काम काजी महिलाओं के 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों की देख-रेख के हेतु सारण समाहरणालय के सामने विकास भवन में पालनाघर का निर्माण किया गया है। जिलाधिकारी अमन समीर के द्वारा पालनाघर का उद्घाटन किया गया।
पालनाघर में रह रहे बच्चों की देख-भाल हेतु दो कर्मी गुड्डी कुमारी, क्रेच वर्कर, एवं कुमारी शान्ता, सहायक क्रेच वर्कर को नियुक्त किया गया है।
समाहरणालय या उसके आप-पास के कार्यालय में कार्यरत महिला कर्मियों के बच्चों के लिए कार्यालय अवधि या जब तक वो कार्यालय में कार्य कर रही हों, तब तक पालनाघर खुला रहेगा।
छोटे बच्चों की मायें जो समाहरणालय या उसके आस-पास में कार्यरत है, उन्होंने काफी खुशी जताई कि पालनाघर खुलने से बच्चों को रखने की समस्या दूर होगी। समाहरणालय स्थित कार्यरत महिला कर्मियों के द्वारा उद्घाटन के समय 04 बच्चों का पंजीकरण कराया गया।
जिलाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि सभी कार्यालयों में भ्रमण कर सूची तैयार कर लें। समाहरणालय स्थित कोई कार्यरत महिला अपने बच्चों को पालनाघर में रखना चाहें तो रख सकती है, उन बच्चों का वहाँ पूर्ण ध्यान रखा जायेगा।
पालनाघर के उद्घाटन के समय उप विकास आयुक्त, निदेशक, ग्रामीण विकास अभिकरण, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आई.सी.डी.एस, जिला परियोजना प्रबंधक, महिला एवं बाल विकास निगम, केन्द्र प्रशासक, मनोसमाजिक परामर्शी, जेन्डर स्पेशलिस्ट, डाटा ऑपरेटर, क्रेच वर्कर, सहायक क्रेच वर्कर एवं अन्य कर्मी भी उपस्थित रहे।