साफ-सफाई, कचड़ा प्रबंधन एवं सौंदर्यीकरण संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन को प्राथमिकता दें सभी नगर निकाय: जिलाधिकारी

साफ-सफाई, कचड़ा प्रबंधन एवं सौंदर्यीकरण संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन को प्राथमिकता दें सभी नगर निकाय: जिलाधिकारी

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर ने मंगलवार की संध्या में सभी नगर निकायों के साथ बैठक किया। इस बैठक में नगर आयुक्त छपरा नगर निगम एवं सभी नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी, सिटी मैनेजर आदि शामिल थे।

सभी नगर निकायों को कचरा प्रबंधन हेतु लैंडफिल साइट प्राथमिकता से चिन्हित करने को कहा गया। इसमें संबंधित अंचलाधिकारियों को प्राथमिकता से कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया। जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि लैंडफिल साइट को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा निर्धारित मानक को ध्यान में रखकर ही चिन्हित करें। साथ ही सभी नगर निकायों को कचरे का पृथकीकरण एवं प्रसंस्करण की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु भी कार्रवाई का निदेश दिया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रायः देखा गया है कि नगर निकायों की आन्तरिक मुख्य सड़कों को छोड़कर अन्य सड़कें एवं गलियां अच्छी स्थिति में नहीं रहती हैं।उन्होंने सभी नगर निकायों को ऐसी सड़कों एवं गलियों को ठीक करने हेतु कार्रवाई करने को कहा।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी नगर निकाय अपने क्षेत्र के विस्तार के अनुरूप एक समेकित ड्रेनेज प्लान तैयार करें। इसमें वर्त्तमान में मौजूद एवं भविष्य के लिये आवश्यक नालियों का प्रावधान किया जाना चाहिए। इसमें सभी नालियों के लिये ऑउट फॉल का प्रावधान होना चाहिये। एंड टू एंड आधार पर ही नालियों का निर्माण होना चाहिये।

उन्होंने कहा कि इस समेकित ड्रेनेज प्लान के आधार पर ही चरणबद्ध ढंग से योजनाओं का चयन एवं क्रियान्वयन किया जाय। इससे चीजें हमेशा व्यवस्थित रहेंगी।
इसके साथ ही सभी नगर निकायों को पार्क के निर्माण, मौजूद तालाबों के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण, पुस्तकालयों के निर्माण आदि हेतु प्राथमिकता से पहल सुनिश्चित करने को कहा गया।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें