फर्जी अकाउंट बनाकर साइबर ठगी करने वाले अभियुक्त को हरियाणा के मेवात जिले से किया गया गिरफ्तार
Chhapra: विगत 5 अगस्त को साइबर थाना, सारण द्वारा सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के क्रम में पुलिस अधीक्षक, सारण के नाम से फेसबुक अकाउंट प्राप्त हुआ. प्राप्त अकाउंट के सत्यापन उपरांत ज्ञात हुआ कि उक्त अकाउंट फर्जी है जिसे साइबर ठगों द्वारा लोगों से रुपए ठगी करने हेतु बनाया गया.
इस संदर्भ में साइबर थाना कांड संख्या- 245/24 दिनांक- 05.08.24 धारा- 318(4)/338/336(3) बी०एन०एस० एवं 66(सी)/66(डी) आईटी एक्ट एवं कांड संख्या 282/24 दिनांक- 28.08.24 धारा- 303(2)/318(4)/319(2) बी०एन०एस० एवं 66(सी)/66(डी) आईटी एक्ट प्रतिवेदित है.
इस कांड में तकनीकी अनुसंधान के आधार पर 01 अभियुक्त जाकर, पिता- हासन खान, साकिन- महू, थाना- फिरोजपुर झिरका, जिला- मेवात को गिरफ्तार किया गया है. कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता:-
1. जाकर, पिता- हासन खान, साकिन- महू, थाना- फिरोजपुर झिरका, जिला- मेवात
जप्त / बरामद सामानों की विवरणी
1. मोबाईल:-01
टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी
1. पुलिस उपाधीक्षक अमन, पुलिस उपाधीक्षक- सह- थानाध्यक्ष , साइबर थाना, सारण
2. पु०नि० आश्विनी कु० तिवारी, साइबर थाना, सारण
3. पु०नि० दिलीप कुमार, साइबर थाना, सारण
4. पु०नि० रणधीर कुमार-1 प्रभारी जिला आसूचना इकाई, सारण
5. सि०/275 विकाश कुमार , जिला आसूचना इकाई, सारण