Chhapra: छपरा नगर क्षेत्र के महत्वपूर्ण कार्य साफ-सफाई, लाईटिंग, नाला, अतिक्रमण व अन्य कार्य के सुचारू रूप से निगरानी एवं कार्यान्वयन हेतु जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक के आलोक में नगर क्षेत्र के मुख्य पथ, बाजार को विभिन्न क्षेत्र में विभाजित कर सुचारू निरीक्षण हेतु छपरा नगर निगम के नगर आयुक्त सुनील कुमार पाण्डेय ने टीम का गठन किया है।
इसे भी पढ़ें: नगर निगम के कार्यों की जिलाधिकारी ने की समीक्षा, अतिक्रमण हटाने के निर्देश
नगर आयुक्त द्वारा गठित टीम के द्वारा अलग अलग क्षेत्रों में निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को सुचारु रखने के निर्देश दिए गए हैं।
नगर क्षेत्र में अवैध रूप से होडिंग, बैनर, पोस्टर लगाने वालों पर होगी कार्रवाई
प्रातः यह देखा जा रहा है कि नगर क्षेत्र के मुख्य पथ के दिवार/पोल व अन्य सरकारी संपत्ति पर अवैध रूप से पोस्टर/बैनर लगाकर सरकारी संपत्ति को दुर्भावनापूर्ण तरीके से नुकसान पहुँचाया जाता है, इससे नगर क्षेत्र के सौन्दर्याकरण कार्य प्रभावित होता है साथ हीं एवं सरकारी संपत्ति विरूपित होती है।
बिहार संपत्ति विरूपण अधिनियम, 1985 के तहत यह अपराध की श्रेणी में आता है, इस हेतु पाँच साल तक की जेल या जुर्माना या दोनों सजा का प्रावधान है।
नगर क्षेत्र में अपने आवंटित क्षेत्र में लगे अवैध पोस्टर/बैनर / दुकान के सामने लगाए गए होडिंग का निरीक्षण कर सर्वप्रथम संबंधित व्यक्ति / एजेंसी को दुरभाष / मौखिक रूप से निदेशित करते हुए तत्काल पोस्टर/बैनर हटाते हुए संबंधित व्यक्ति/एजेंसी पर नोटिस एवं जुर्माना करना सुनिश्चित करेंगे।
नगर क्षेत्र में साफ-सफाई लाईटिंग, नाला, नल-जल व अन्य कार्य हेतु गठित टीम का दायित्व :-
1. अपने-अपने आवंटित क्षेत्र में प्रतिदिन प्रातः एवं सायंकालीन साफ-सफाई कार्य का निरीक्षण एवं सफाई एजेंसी के माध्यम से आवश्यक कार्य करवाना
2. मुख्य पथ के प्रवेश द्वार से अंत तक साफ-सफाई का विशेष कार्य करवाना
3. आवंटित क्षेत्र में नल-जल/IOCL द्वारा यदि किसी स्थल को क्षतिग्रस्त किया गया है तो उसे संबंधित एजेंसी से समन्वय स्थापित कर तत्काल मरम्मति कराना
. नगर क्षेत्र में नाला पर किये गए अतिक्रमण को चिन्हित कर कार्रवाई करना 4
5. नगर क्षेत्र के चौक चौराहों की विशेष सफाई एवं महापुरूषों की प्रतिमा का विशेष साफ-सफाई करवाना
नगर क्षेत्र में पूर्व में हुए Wall Painting की साफ-सफाई एवं इसे क्षतिग्रस्त होने से बचाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करना
7. नगर क्षेत्र में बढ़ते वायु प्रदूषण वाले स्थान को चिन्हित करना एवं इसके रोकथाम हेतु आवश्यक प्रस्ताव तैयार करना
8. नगर क्षेत्र के सब्जी मंडी के पास खास समय में साफ-सफाई एवं विक्रेताओं को यत्र-तत्र गंदगी फैलाने से रोकने हेतु निदेशित करना
9. नगर क्षेत्र में मुख्य पथ के किनारे बने क्षतिग्रस्त नाला / स्लेब की मरम्मति करवाना
10. नगर क्षेत्र में आवश्यक स्थलों पर CCTV अधिष्ठापन हेतु स्थल चिन्हित करना
11. नगर क्षेत्र के मुख्य पथ के किनारे दुकानदारों को अपना डस्टबिन रखने हेतु प्रेरित करना एवं संबंधित कार्य हेतु जुर्माना वसूल करना