युवाओं को प्रेरणा देते स्वामी विवेकानंद के 10 अनमोल विचार

युवाओं को प्रेरणा देते स्वामी विवेकानंद के 10 अनमोल विचार

स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणा स्रोत है. उनके बताए रास्ते पर चलकर जीवन को एक नए आयाम दी जा सकती है. स्वामी जी के विचार युवाओं को प्रेरणा देते है और उन्हें हमेशा सकारात्मक सोचने का ज्ञान देते है.

स्वामी विवेकानंद ऐसे महापुरुष थे जिन्होंने अध्यात्मिक एवं धार्मिक ज्ञान के आधार पर समस्त संसार को प्रेरणा दी.

उनकी जयंती पर हम प्रस्तुत कर रहे है स्वामी विवेकानंद के कुछ अनमोल विचार, जो हमारे जीवन की दिशा को बदलने में सहायक सिद्ध हो सकते है.

1. यह कभी मत कहो कि  ‘मैं नहीं कर सकता’, क्योंकि आप अनंत हैं। आप कुछ भी कर सकते हैं.– स्वामी विवेकानंद

2- उठो, जागो और लक्ष्य पूरा होने तक मत रुको.– स्वामी विवेकानंद

3- जब तक आप खुद पर विश्वास नहीं करते हैं तब तक आप भगवान पर विश्वास नहीं कर सकते. – स्वामी विवेकानंद

4- एक रास्ता खोजो।  उस पर विचार करो।  उस विचार को अपना जीवन बना लो। उसके बारे में सोचो।  उसका सपना देखो, उस विचार पर जियो। मस्तिष्क, मांसपेशियों, नसों, आपके शरीर के प्रत्येक भाग को उस विचार से भर दो। और किसी अन्य विचार को जगह मत दो।  सफलता का यही रास्ता है। – स्वामी विवेकानंद

5- महान कार्य के लिए महान त्याग करने पड़ते हैं। – स्वामी विवेकानंद

6- यह कभी मत सोचो कि आत्मा के लिए कुछ भी असंभव है। ऐसा सोचना सबसे बड़ा विधर्म है। यदि पाप है, तो यह एकमात्र पाप है, यह कहना कि आप कमजोर हैं, या अन्य कमजोर हैं। – स्वामी विवेकानंद

7- हमारा कर्तव्य है कि हम सभी को अपने उच्चतम विचार को जीने के लिए संघर्ष करने के लिए प्रोत्साहित करें, और साथ ही आदर्श को सत्य के जितना संभव हो सके बनाने के लिए प्रयास करें। – स्वामी विवेकानंद

8- मैंने भगवान से शक्ति मांगी उसने मुझे मुश्किल हालात में डाल दिया। – स्वामी विवेकानंद

9- बार बार परमेश्वर का नाम लेने से कोई धार्मिक नहीं हो जाता। जो व्यक्ति सत्यकर्म करता है वही धार्मिक है। – स्वामी विवेकानंद

10- आप जोखिम लेने से भयभीत न हो, यदि आप जीतते हैं, तो आप नेतृत्व  करते है, और यदि हारते है , तो आप दुसरो का मार्दर्शन कर सकते हैं। – स्वामी विवेकानंद

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें