सब-वे निर्माण को लेकर छपरा जंक्शन से चलने वाली कई ट्रेनें रद्द, 16 ट्रेनों को किया गया पुनर्निर्धारित

सब-वे निर्माण को लेकर छपरा जंक्शन से चलने वाली कई ट्रेनें रद्द, 16 ट्रेनों को किया गया पुनर्निर्धारित

Chhapra: छपरा-सोनपुर रेलखंड पर सोनपुर- परमानन्दपुर और नयागांव स्टेशनों के बीच समपार संख्या 8-सी लिमिटेड हाइट सब-वे निर्माण को लेकर आगामी 4 जून को सुबह 9:10 से दोपहर 15: 10 बजे तक कई ट्रेनों का परिचालन बाधित रहेगा. इसके कारण कई ट्रेनें रद्द कर दी गयी हैं.

4 जून को ये ट्रेनें रद्द:

75221 सोनपुर छपरा डेमू
75202 छपरा सोनपुर डेमू
12529 पाटलिपुत्र लखनऊ एक्प्रेस
12530 लखनऊ पाटलिपुत्र एक्सप्रेस
3 जून को आनंद-विहार से खुलने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस
5 जून को सीतामढ़ी से खुलने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस

बिहार सम्पर्क का मार्ग परिवर्तित 

4 तारीख को 12565 दरभंगा नई दिल्ली बिहार सम्पर्क क्रांति का परिचालन छपरा के बजाय मुज्जफरपुर-पनियहवा-गोरखपुर के रास्ते होगा.

कई ट्रेनें शार्ट टर्मिनेट

55022 सिवान समस्तीपुर पैसेंजर का आंशिक समापन छपरा में किया जाएगा. एवम यही से यह 55021 बनकर सिवान के लिये खुलेगी.

11124 ग्वालियर बरौनी मेल छपरा तक ही आएगी. यह गाड़ी यहीं से 11123 बरौनी ग्वालियर बनकर खुलेगी.

55008 गोरखपुर पाटलिपुत्र पैसेंजर का आंशिक समापन छपरा में होगा. यहीं से यह गाड़ी 55007 बनकर गोरखपुर के लिए खुलेगी.

इसके अलावें 16 ट्रेनों को 3 और 4 जून को पुनर्निर्धारित करके चलाया जाएगा.

0Shares
Prev 1 of 236 Next
Prev 1 of 236 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें