कबड्डी में शिशु मंदिर के छात्राओं ने पाया प्रथम स्थान
Chhapra: कैटोला,मधुबनी में आयोजित 35 वां प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता कन्हर कपिल देव सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर दर्शन नगर, छपरा के छात्रों ने कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लिया.
प्रांत से आए विभिन्न विद्यालयों के कबड्डी टीमों को पराजित करते हुए सरस्वती विद्या मंदिर, दर्शन नगर, छपरा के बहनों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय के नाम के साथ-साथ छपरा शहर को भी गौरांवित की।
इस टीम में मुख्य रूप से अनुष्का, किरण, दिव्या सिंह, सौम्या, राजनंदनी, रिया पांडे, अकृति गिरी, पलक, आकृति सिंह एवं अंजू शामिल थी।
कैटोला में विजयश्री होने के उपरांत टीम के कप्तान अनुष्का ने अपने जीत पर प्रसन्नता व्यक्त करती हुई. जीती हुई ट्रॉफी को विद्यालय के प्रधानाचार्य फणीश्वर नाथ को सुपुर्द कर दी।
प्रधानाचार्य ने ट्रॉफी को प्राप्त करते हुए विजयी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं दी. 16 एवं 17 जुलाई को होने वाला क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता लोहरदगा, झारखंड में भी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, दर्शन नगर, छपरा का विजयी पताका लहराने का आशीर्वाद भी दिया।
इस कार्यक्रम के अवसर पर प्रधानाचार्य ने सभी भैया बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि आप भी विद्या भारती द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपने विद्यालय में माता-पिता का नाम रौशन कर सकते हैं। U- 17 टीम के मार्गदर्शक सचिंद्र उपाध्याय, सुश्री रंजीता कुमारी, मीडिया प्रमुख अनिल कुमार आजाद, आचार्य बंधु – भगनी अशोक पूरी, राजेश पाठक, राजेश कुमार, मणि भूषण दर्शना सिंह, नीलू कुमारी, रिचा गुप्ता, प्राची, आशुतोष चौधरी इत्यादि एवं भैया बहन उपस्थित थे।