Chhapra: विद्या भारती द्वारा आयोजित विभाग स्तरीय प्रश्न मंच (सिवान विभाग) सरस्वती शिशु मंदिर, मखदूम सराय, सिवान में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर दर्शन नगर, छपरा ने विभिन्न विषयों के 17 पुरस्कारों में से 11 विभिन्न विषयों के पुरस्कार को जीत कर विद्यालय, अभिभावक एवं समाज को गौरवान्वित किया है।
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, दर्शन नगर, छपरा के भैया बहन कठिन परिश्रम के बल पर प्रांतीय प्रश्न मंच में जाने का मार्ग प्रशस्त कर लिया है। सर्व विदित है कि विद्या भारती प्रत्येक वर्ष विभिन्न विषयों के 17 पुरस्कारों के प्रश्न मंच आयोजित करती है जो विभाग स्तर से लेकर अखिल भारतीय स्तर तक होते हैं।
इस कड़ी में सिवान विभाग के विभाग स्तरीय प्रश्न मंच के 17 पुरस्कारों में से 11 पुरस्कार अपने कठिन मेहनत के बल पर प्राप्त कर अन्य विद्यालयों के भैया बहनों को सीख देते हुए यह स्पष्ट कर दिया की बिना मेहनत के उद्देश्य की प्राप्ति नही हो सकती।
विज्ञान (शिशु वर्ग),संस्कृति बोध (शिशु वर्ग, बाल वर्ग), संस्कृत (शिशु वर्ग), वैदिक गणित ( किशोर वर्ग) अंग्रेजी (बाल वर्ग) के भैया बहन नरकटियागंज में आयोजित प्रांतीय प्रश्न मंच 1अक्टूबर से 3 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में सम्मिलित होगें।
विद्यालय के प्रधानाचार्य फणीश्वरनाथ एवं विद्यालय प्रबंध कारिणी समिति के सचिव सुरेश प्रसाद सिंह ने भैया बहनों को आशीर्वाद दिया और सुंदर भविष्य की कामना की।