छपरा: बन्द कर दें प्लास्टिक का इस्तेमाल, दुकानों में होगी छापेमारी

छपरा: बन्द कर दें प्लास्टिक का इस्तेमाल, दुकानों में होगी छापेमारी

Chhapra: आगामी 14 दिसंबर से छपरा सहित पूरे बिहार के शहरी इलाकों में प्लास्टिक के कैरी बैग्स को पूरी तरीके से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा. 14 दिसंबर के बाद यदि आप प्लास्टिक के कैरी बैग का उपयोग करते पकड़े जाते हैं तो आपको जुर्माना भरना पड़ेगा. इसके लिए सिटी लेवल पर छपरा नगर निगम और जिला प्रशासन ने संयुक्त रूप से एक टीम का गठन किया गया है. जो 14 दिसंबर से शहर के विभिन्न दुकानों में छापेमारी करेगी.

अगर इस छापेमारी में प्लास्टिक पाया जाता है तो दुकानदार के खिलाफ जुर्माना लगाया जाएगा. साथ ही यदि कोई व्यक्ति प्लास्टिक का उपयोग करता नजर आएगा तो पकड़े जाने पर उसके खिलाफ जुर्माना लगेगा.

पर्यावरण के लिए हानिकारक और कभी ना नष्ट होने वाले प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने के लिए छपरा नगर निगम ने भी पूरी तरह से अपनी कमर कस ली है.

नगर निगम द्वारा निगम क्षेत्र के सभी वेंडरों को प्लास्टिक के इस्तेमाल को बंद करने के सख्त निर्देश दिये गए हैं. वेंडरों व अन्य दुकानदारों को 14 दिसंबर से प्लास्टिक का भंडारण खत्म करने का निर्देश दिया है. इन्हें 14 दिसंबर तक प्लास्टिक की खपत पूरी तरह करनी होगी.

छपरा नगर निगम द्वारा विभिन्न पोस्टर व पलम्पलेट्स के ज़रिए लोगों को प्लास्टिक के इस्तेमाल न करने के निर्देश दिए जाएंगे.

प्लास्टिक के उपयोग से शहर में नाले हमेशा जाम रहते हैं. साथ ही
मिट्टी की उर्वरा शक्ति के साथ यह प्लास्टिक लोगों के स्वास्थ्य को भी नुकसान पहुंचा रहा है.

0Shares
Prev 1 of 235 Next
Prev 1 of 235 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें