Chhapra: आगामी 27 मार्च को होने वाले स्टेट बार काउंसिल चुनाव को लेकर उम्मीदवारों का दौरा शुरू हो गया है. बिहार स्टेट बार कॉउंसिल चुनाव को लेकर पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता सह पूर्व स्टेट कॉउंसिल सदस्य जयप्रकाश सिंह सोमवार को छपरा व्यवहार न्यायालय में अधिवक्ताओ के बीच जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया.
उन्होंने जिला अधिवक्ता संघ छपरा में अधिवक्तों से संपर्क किया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने उनको समर्थन देने का आश्वासन दिया. चुनाव को लेकर श्री सिंह ने अधिवक्ताओं के बीच चुनाव पर्ची व पम्प्लेट का वितरण किया. जेपी सिंह ने कहा कि बिहार के वकीलों को एडवोकेट अकादमी की सख्त जरूरत है, उसको स्थापित करना उनका मुख्य मुद्दा है. इसके अलावे अधिवक्ताओ के मान सम्मान की लड़ाई वे हमेशा लड़ते रहेंगे.
इस अवसर पर अधिवक्ता रविशंकर, कृष्णचंद तिवारी, शशि कुमार पाठक, अनिक कुमार, डॉ हंश कुमार सिंह, डॉ ब्रजमोहन शर्मा सहित दर्जनों अधिवक्ता उपस्थित थे.