Chhapra Nagar Nigam के द्वारा 15 स्थलों की विशेष सफाई

Chhapra Nagar Nigam के द्वारा 15 स्थलों की विशेष सफाई

Chhapra: जिलाधिकारी सारण अमन समीर के द्वारा सख्त आदेश के बाद नगर निगम के अधिकारी, सफाई एजेंसी और बुडको के कार्यशील हुए हैं। 

नगर आयुक्त सुनील कुमार पाण्डेय के आदेश पर नगर निगम के स्वच्छता पदाधिकारी संजीव कुमार मिश्रा, सुमित कुमार के द्वारा संवेदनशील जगहों की सफाई रात्रि में कराई गई।  जिस जगह पर कचड़ा जमा होता है वहाँ गड्डा हो जाता है, उस जगह को कंक्रीट से ढलाई कराई जा रही है। ताकि सुन्दर दिखे।

नाले पर किए गए अतिक्रमण को हटाने  के लिए सिटी मैनेजर वेद प्रकाश वर्णवाल और अरविन्द कुमार के द्वारा अभियान चलाया गया है। स्वच्छता पदाधिकारी द्वारा सन्देश में कहा गया है कि कचड़ा यत्र तत्र नहीं फेके। नगर निगम की गाड़ी को कचड़ा दें ताकि शहर साफ और सुन्दर दिखे। 

निगम के द्वारा साँढा ढाला रूट में सभी कचरा संवेदनशील स्थलों का सौन्दर्यीकरण किया जा रहा है। छपरा नगर निगम ने लोगों से इधर-उधर कचड़ा नहीं फेकने का आग्रह किया है।

जिलाधिकारी के द्वारा सफाई एजेंसी का भुगतान रोक दिए जाने के कारण सफाई एजेंसी भी रात्रि मे स्पेशल अभियान के तहत नाले की सफाई, सभी रूट की सफाई, कर रहा है। जिलाधिकारी द्वारा आदेश दिया गया है कि जब तक शहर की सफाई व्यवस्था सुधर नहीं जाती तब तक सफाई एजेंसी का भुगतान नहीं किये जाने हेतु नगर आयुक्त को निर्देश दिया गया है। 

जिलाधिकारी अमन समीर के आदेशानुसार बुडको भी खनुआ नाले के निर्माण में तेजी से रात्रि मे कार्य कर रहा है। 15 जुलाई तक खनुआ नाले के निर्माण पूर्ण करने हेतु आदेशित दिया गया है।

जिलाधिकारी द्वारा 16 जुलाई को सभी कार्यों की समीक्षा की जानी है। खनुआ नाले से पानी की निकासी सही नहीं होने पर समबंधित पदाधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी। 

जिलाधिकारी द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था पर नाराजगी व्यक्त की गयी थी। जिसके लिए नगर निगम, सफाई एजेंसी और बुडको के कार्य पर सवाल उठाया गया था। जिसके लिए शख्त आदेश दिया गया है। जिसके बाद नगर निगम के द्वारा कार्य स्पेशल अभियान चलाकर कार्य कराया जा रहा है। संवेदनशील जगहों पर सुन्दर दिखने के लिए कंक्रीट से ढालकर कार्य कराया जा रहा है। 

छपरा नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत 15 जगहों पर सौन्दर्यीकरण का काम किया जाएगा

1. सरकारी बाजार
2. साढ़ा ढाला रोड में 3 जगहों पर
3. व्यवहार न्यायालय के पास
4. साहिबगंज मस्जिद के पास
5. करीम चौक ट्रांसफार्मर के पास
6. मासूम गंज मोर
7. ब्रह्मपुर सामुदायिक भवन के पास
8. कटहरी बाग हनुमान मंदिर के पास
9. भगवान बाजार ट्रांसफार्मर के पास

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें