अल्पसंख्यक आयोग का उपाध्यक्ष सरदार लखविंदर सिंह लक्खा को बनाए जाने पर सिख समुदाय में हर्ष

अल्पसंख्यक आयोग का उपाध्यक्ष सरदार लखविंदर सिंह लक्खा को बनाए जाने पर सिख समुदाय में हर्ष

अल्पसंख्यक आयोग का उपाध्यक्ष सरदार लखविंदर सिंह लक्खा को बनाए जाने पर सिख समुदाय में हर्ष

अररिया: बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग का उपाध्यक्ष किशनगंज निवासी लखविंदर सिंह लक्खा के मनोनयन पर सीमांचल के सिख समुदाय में काफी हर्ष है। आयोग के नव मनोनीत उपाध्यक्ष लखविंदर सिंह लक्खा के सोमवार को हलहलिया स्थित श्रीअकाल सर साहिब गुरुद्वारा पहुंचने पर सिख समुदाय और महादलित समुदाय के लोगों ने उन्हें अंगवस्त्र,बुके और पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया।

मौके पर बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष लखविंदर सिंह लक्खा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल के सकारात्मक सहयोग से उन्हें प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है।अल्पसंख्यकों के जीवन सुधार और उनके कल्याण को लेकर वे सतत प्रयत्नशील रहेंगे।

मौके पर लंगर का आयोजन किया गया।जिसमें गुरुद्वारा के प्रधान नरेंद्र सिंह,सच्चिदानंद सिंह,शिव नारायण सिंह यादव,कृष्णदेव सिंह,प्रमोद सिंह,संजय सिंह,रूप सिंह ज्ञानी,संदीप सिंह,लवली सिंह,तेजेन्द्र सिंह काके के अलावा किशनगंज और पूर्णिया से आए संगतों ने इसमें भाग लिया।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें