छपरा में बेहद भव्य रूप से निकलेगी शिव बारात, देवी-देवताओं के साथ भूत- पिशाच भी जाएंगे बारात

छपरा में बेहद भव्य रूप से निकलेगी शिव बारात, देवी-देवताओं के साथ भूत- पिशाच भी जाएंगे बारात

Chhapra: महाशिवरात्रि के मौके पर छपरा में निकलने वाली शिव बारात शोभा यात्रा की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. इस बार मनोकामना नाथ मंदिर से निकलने वाली शिव बारात बेहद भव्य रूप से निकलेगी. बुधवार को मनोकामना नाथ मंदिर समिति के सदस्यों ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी. इस दौरान अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सुबह 10:00 बजे से मनोकामना नाथ मंदिर कटरा, छपरा से बेहद भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जो छपरा के मुख्य मार्गो से होते हुए पूरे शहर का भ्रमण करेगी.

इन रास्तों से गुजरेगी बारात

यह शोभा यात्रा अस्पताल चौक, मलखाना चौक, रामराज चौक होते हुए नगर थाना चौक, साहेबगंज चौक, मैना चौक, नगरपालिका चौक, राजेंद्र सरोवर पथ होकर दरोगा राय चौक होते हुए, भगवान बाजार, राजेंद्र कॉलेज रोड, गुदरी बाजार धर्मनाथ मंदिर, कटरा बारादरी होते हुए वापस मनोकामना नाथ मंदिर पहुंचेगी.

विशेषताएं

इस शोभायात्रा में भगवान शिव के साथ देवगन, ब्रह्मा, विष्णु महेश, विश्वकर्मा, मां गंगा, माता लक्ष्मी तथा भूत प्रेत राक्षस आदि शिव बारात में चलेंगे. इस दौरान भारत माता, विशाल नदी एवं डमरु पर भगवान शिव की झांकी शोभायात्रा के प्रमुख आकर्षण केंद्र होगी.0आयोजन समिति ने ज्यादा से ज्यादा लोगों कोई शोभायात्रा में शामिल होने के लिए कहा है.

शिव के अनेक रूप
इस बार की शोभायात्रा में अनेक विशेषताएं हैं, जिसमें लोगों को भगवान शंकर के अनेक रूपों का दर्शन होगा. जिसमें विराट स्वरूप के साथ कई वृहद स्वरूप देखने करने को मिलेंगे.  इसके अलावा गोरखपुर और मथुरा से आए कलाकारों द्वारा इस शोभायात्रा में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे इसके अलावा विशेष तौर पर पंकज सिनेमा रोड के समीप कार्यक्रम प्रस्तुति होगी. वहीं विभिन्न चौक चौराहों पर भगवान शिव द्वारा तांडव नृत्य किया जाएगा, जिसे देखने के लिए हजारों लोग जुटते हैं.


छपरा शहर में मनोकामना नाथ मंदिर और राम जानकी मंदिर से शिव बारात निकलती है. दोनों में गाजे-बाजे, हाथी- घोड़े,ऊंट के साथ लाखों लोग शामिल होते हैं. इस दौरान बड़ी संख्या में आम लोग भी शामिल होंगे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें