आर्केस्ट्रा में नाबालिगों के शोषण के मामले में सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 17 नाबालिग लड़कियों को कराया गया मुक्त

आर्केस्ट्रा में नाबालिगों के शोषण के मामले में सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 17 नाबालिग लड़कियों को कराया गया मुक्त

Chhapra: आर्केस्ट्रा में नाबालिगों के शोषण के मामले में सारण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। सारण पुलिस ने एसपी सारण के निर्देश पर विभिन्न थानों के टीम अहले सुबह छापामारी कर 17 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया गया।

 मई-2024 से अबतक के विशेष अभियान में कुल 162 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराकर 21 कांड दर्ज करते हुए 56 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। 

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पत्र के आलोक में पुलिस अधीक्षक, सारण डॉ कुमार आशीष  के निर्देशानुसार महिला थाना द्वारा टीम गठित कर मशरक, पानापुर एवं इसुआपुर थानान्तर्गत आर्केस्ट्रा का विधिवत घेराबंदी कर छापामारी किया गया।

इस क्रम में जबरन प्रताड़ित कर आर्केस्ट्रा में नृत्य करवाये जाने वाली 17 नाबालिग लड़कियों (जिनमें पश्चिम बंगाल-08, उड़ीसा-04, झारखंड-02, दिल्ली-02 एवं बिहार-01) को मुक्त कराया गया। इस संबंध में महिला थाना कांड सं0-46/25, दिनांक-23.05.2025 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

छापामारी दल में शामिल सदस्य

थानाध्यक्ष महिला थाना, मशरक, इसुआपुर, पानापुर थाना एवं अन्य पदाधिकारी कर्मी, मिशन मुक्ति NGO के सदस्य, रेस्कयू फाउन्डेशन, दिल्ली के सदस्य, नारायणी सेवा संस्थान, सारण के सदस्य। 

उल्लेखनीय है की सारण पुलिस द्वारा लगातार ये अभियान चलाया जा रहा है। जनता से सुचना और सहयोग की अपील है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें