Chhapra: सारण के पुलिस अधीक्षक कुमार आशिष के द्वारा पुलिस उपाधीक्षक रक्षित, के निर्देशन में सारण जिला में कुल छह टीम में 103 पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों का एक कम्पनी जिला दंगा निरोध बल DARP का गठन किया गया है।
इस जिला दंगा निरोधी बल के सभी पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों का तीनदिनों का प्रशिक्षण दिनांक 28 जून 2024 से 30 जून 2024 तक पुलिस केन्द्र सारण में आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान जिला दंगा निरोधी बल को दंगा से निपटने हेतु, विषम परिस्थिति में विधि-व्यवस्था संधारण एवं त्वरित कार्रवाई हेतु विशेष प्रशिक्षण, मॉक ड्रील का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षक के रूप में परिचारी अविनाश कुमार, ऋषि कुमार एवं अन्य परिचारी मौजूद रहे।