परीक्षा में धांधली कराने वाले सॉल्वर गैंग को सारण पुलिस ने पकड़ा, कोचिंग संचालक समेत 3 लोग गिरफ्तार

परीक्षा में धांधली कराने वाले सॉल्वर गैंग को सारण पुलिस ने पकड़ा, कोचिंग संचालक समेत 3 लोग गिरफ्तार

Chhapra: सारण पुलिस ने परीक्षा में धांधली कराने वाले सॉल्वर गैंग को पकड़ा है। पुलिस ने इस मामले में कोचिंग संचालक समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। 

अपर पुलिस अधीक्षक-सह- अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1 राजकिशोर सिंह ने बताया कि गुप्त सुचना प्राप्त हुई कि छपरा मे कुछ कोचिंग संचालक एवं कुछ सेटर के बीच तालमेल बनाकर Solver Gang को Operate किया जा रहा है, जो दिनांक 07.08.24 को होने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों को ब्लूटूथ एवं इयरपिस के माध्यम से पेपर को solve करवाया जायेगा।  उक्त सूचना के सत्यापन एवं solver gang के सदस्यों तथा कोचिंग संचालक की गिरफ्तारी हेतु छापामारी दल का गठन किया गया।

यहाँ देखें VIDEO

यहाँ देखें VIDEO

SDPO सदर ने बताया कि छापामारी दल के द्वारा Solver Gang के मुख्य सरगना कृष्णकान्त सिंह जो भगवान बाजार थानांतर्गत छत्रधारी बाजार रामजानकी मंदिर के बगल में रहते हैं। कृष्णकांत सिंह के किराये के मकान में छापामारी के दौरान 1. ब्लूटूथ डिवाइस, 2. हस्ताक्षर किया हुआ Blank चेक 3. मोबाइल 4. ईयर पीस 5. बैंक पासबूक 6. लैपटॉप 7. कई अभ्यर्थियों का डाक्यूमेंट्स बरामद किया गया।

SDPO ने बताया कि कृष्णकांत सिंह के घर के बगल में रचित कोचिंग के संचालक पंकज सिंह से पूछताछ किया गया तथा इनके मोबाइल का जाँच किया गया तो कृष्णकांत सिंह का नंबर Save पाया गया। इनके घर के दाहिने में The Bankers कोचिंग के संचालक विवेक कुमार से पूछताछ किया गया। तो इन्होने बताया कि हमारे पास कोई अभ्यर्थी आता हैं तो कृष्णकांत सिंह से उसका सेटिंग करवा देते हैं। इनके मोबाइल मे भी कृष्णकांत सिंह का नंबर Save पाया गया तथा Whatsapp Conversation में सेटिंग से सम्बंधित साक्ष्य पाया गया।

उन्होंने बताया कि तत्पश्चात प्राप्त आसूचना में उल्लेखित अमपु कुमार के मोबाइल नंबर का लोकेशन लिया गया तो लोकेशन देवरिया टोला धेनुकी सारण मिला जिसके आलोक में छापामारी कर मोबाइल बरामद किया गया। मोबाइल के अवलोकन से ज्ञात होता हिं कि अमपु कुमार का Whatsapp Conversation उदय ओझा के साथ किया गया है। जिसमे सेटिंग से सम्बंधित बातचीत एवं डॉक्यूमेंट का आदान-प्रदान का साक्ष्य पाया गया है।

पुलिस ने इस संबंध में भगवान बाजार थाना कांड संख्या- 405/24, दिनांक- 07.08.24 दर्ज की है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

गिरफ्तार किए गए लोगों में पंकज सिंह, उम्र- 32 वर्ष, पिता- बबन सिंह , सा०- गंजपर , थाना- एकमा, जिला- सारण, विवेक कुमार , उम्र- 29 वर्ष, पिता- नागेन्द्र प्रसाद, सा०- लेरुआ , थाना-महाराजगंज , जिला- सिवान और अमपु कुमार यादव, उम्र- 24 वर्ष, पिता- बलिस्टर यादव , सा०- धेनुकी, थाना- कोपा, जिला- सारण शामिल हैं।

पुलिस द्वारा ब्लूटूथ डिवाइस-01, हस्ताक्षर किया हुआ Blank चेक-22, मोबाइल-03, ईयर पीस-01, बैंक पासबूक -02, लैपटॉप -01, 7. अभ्यर्थियों का डाक्यूमेंट्स- 22 बरामद किया गया है।

इस मामले के उद्भेदन में राजकिशोर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक-सह- अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1, सुभाष कुमार, पु0नि0–सह- थानाध्यक्ष भगवान बाजार थाना, पु०अ०नि० विद्यानंद ठाकुर एवं जिला आसूचना इकाई की टीम  शामिल थी।

0Shares
Prev 1 of 256 Next
Prev 1 of 256 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें