सारण प्रमंडल की नई आयुक्त ने पदभार किया ग्रहण

सारण प्रमंडल की नई आयुक्त ने पदभार किया ग्रहण


Chhapra: सारण प्रमंडल के आयुक्त के पद पर भारतीय प्रशासनिक सेवा की आर०जे० 2005 बैच की अधिकारी पूनम ने शुक्रवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया.

पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने प्रमण्डलवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को प्राथमिकता के साथ लागू कराने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. खासकर सात निश्चिय पार्ट 2, शिक्षा, चिकित्सा व्यवस्था, महिला सशक्तिकरण पर. उन्होंने कहा की सारण का ऐतिहासिक महत्त्व है. क्षेत्र में पर्यटन के विकास पर जोर दिया जाएगा. प्रमंडल के सभी जिले राज्य में अव्वल रहे ऐसी प्राथमिकता होगी.

इसे भी पढ़ें: सारण के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन का तबादला, नीलेश रामचंद्र देओरे होंगे नए डीएम

वे फिलहाल कृषि विभाग में विशेष सचिव के पद पर तैनात थी. सारण के आयुक्त आर०एल० चोंगथु के तबादले के बाद से तिरहुत के आयुक्त सारण प्रमंडल के आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे. जिसके बाद अब राज्य सरकार ने नए आयुक्त की पदस्थापना की है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें