ए भाई जरा देख के! सलेमपुर चौक पर सड़क के बीच नाले का टूटा स्लैब, दुर्घटना की बढ़ी आशंका

ए भाई जरा देख के! सलेमपुर चौक पर सड़क के बीच नाले का टूटा स्लैब, दुर्घटना की बढ़ी आशंका

Chhapra: ए भाई जरा देख के! शहर के सलेमपुर चौक पर सड़क के बीचों बीच बने नाले का स्लैब टूटने से लोग उसमे गिरकर घायल हो रहे है. लोगों को टूटे स्लैब का ध्यान करने के लिए आसपास के दुकानदार उन्हें देख के चलने की सलाह दे रहे है ताकि किसी दुर्घटना से बचाया जा सके. टूटे स्लैब में गिरकर आये दिन राहगीर घायल हो जा रहे हैं पर नगर निगम या प्रशासन की नजर अबतक सड़क के बीचों बीच इस टूटे स्लैब पर नहीं पड़ी है.

इसे भी पढ़े: छपरा में अदा की गई ईद की नमाज, गले मिलकर एक-दूसरे को दी मुबारकबाद

 

सड़क के बीचोबीच टूटा स्लैब

इसे भी पढ़ें: ऋतिक रौशन की फिल्म Super 30 का ट्रेलर रिलीज, यहाँ देखें

नाले पर बने इस टूटे स्लैब के कारण सबसे ज्यादा परेशानी बाइक चालक और रिक्शा चालकों को हो रही है. लेकिन परेशानी के बावजूद पैदल चलने वाले राहगीर किसी तरह अपना रास्ता बनाकर चल रहे है.

शहर की व्यस्ततम इस सड़क से रोजाना हज़ारों लोग आते जाते है. यह सड़क शहर के इलेक्ट्रॉनिक मार्केट, स्टेशनरी मार्केट, लाह बाजार को जाती है जहां रोजाना हजारों लोग खरीदारी करने पहुंचते है. साथ ही कचहरी स्टेशन से व्यवहार न्यायालय आने जाने के लिए भी यह मुख्य सड़क है. सड़क के बीचोबीच स्लैब टूटने से रोजाना कोई ना कोई गिर रहा है, वाहन फंस रहे है और दुर्घटना की आशंका बनी रह रही है.

वही नगरपालिका चौक से कचहरी रोड जाने वाली सड़क के निर्माण कार्य के कारण उस सड़क से गुजरने वाले वाहन भी इसी सड़क से होकर गुजर रहे है. जिससे इस सड़क पर रोजाना जाम की समस्या भी उत्पन्न हो जा रही है. ऊपर से टूटे स्लैब से अपने वाहनों को बचाने के लिए चालक वाहनों को इधर उधर कर रहे है, जिससे जाम लग जा रहा है.

स्थानीय दुकानदार भी इस समस्या से परेशान है. लेकिन अबतक नगर निगम या प्रशासन की नजर सड़क के बीचोबीच इस टूटे स्लैब पर नही पड़ी है.

इसे भी पढ़ें: मजदूरी कर रहे बाल श्रमिक को कराया गया मुक्त

यहाँ देखें VIDEO

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें