आइसोलेशन वार्ड सहित सदर अस्पताल का आयुक्त ने किया निरीक्षण

आइसोलेशन वार्ड सहित सदर अस्पताल का आयुक्त ने किया निरीक्षण

Chhapra: सारण प्रमंडल के आयुक्त आर एल चोंग्थू के द्वारा सदर अस्पताल छपरा के विभिन्न वार्डो एवं आइसोलेशन केन्द्र का निरीक्षण किया. आयुक्त ने कोरोना वायरस से प्रभावित मरीजों के चल रहे ईलाज की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त की गयी. इस अवसर पर अयुक्त के साथ पुलिस उप महानिरीक्षक विजय कुमार वर्मा, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, अनुमंडल पदाधिकारी सदर अभिलाषा शार्म भी उपस्थित थी.

आयुक्त सर्वप्रथम सदर अस्पताल के आइसोलेशन केन्द्र पर गये जहाँ कोरोना के मरीजां को भर्त्ती किया गया है और उनका इलाज चल रहा है. आयुक्त ने यहाँ पर मरीजों से मिलकर उनको मिल रही सुविधाओं की जानकारी खुद मरीजों से प्राप्त की. इसके बाद आयुक्त कोरोना की चल रही जाँच काउण्टर पर गये और वहाँ की व्यवस्था का जायजा लिया और सभी लागों को मास्क लगाकर रहने तथा दूरी बनाकर जाँच के लिए कतार में खड़ा कराने का निर्देश दिया. इसके उपरांत आयुक्त जीएनएम सेन्टर को देखा तथा वहाँ चल रही कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की.

आयुक्त को नियंत्रण कक्ष भी दिखाया गया जहाँ से टेलिफोन के द्वारा होम आइसोलशन में रह रहे कोरोना मरीजों से प्राति दिन उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की जा रही है और इससे संबंधित पंजी संधारित की जा रही है. आयुक्त ने संधारित पंजी का भी अवलोकन किया. होम आइसोलशन में रहने वाले मरीजों को दी जा रही दवा की किट भी दिखायी गयी जिसमें एजीथ्रोमाईसिन टेबलेट, विटामिन सी, बी-कम्पलेक्स आदि जरूरी दवा रखी गयी थी.

आयुक्त ने सदर अस्पताल के विभिन्न वार्ड आईसीयू, प्रसूतिवार्ड, आपात कालीनवार्ड को देखा. आयुक्त ने परामेडिकल ट्रेनिंग सेन्टर और हॉस्टल की नव निर्मित भवन का भी निरीक्षण किया. सदर अस्पताल के निरीक्षण के क्रम में आयुक्त ने साफ-सफायी की व्यवस्था सुदृढ़ करने तथा मरीजों को अच्छा खाना उपलब्ध कराने की बात कही.

इस अवसर पर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा प्रभारी सिविल सर्जन एवं डीपीएम को निर्देश दिया गया कि सदर अस्पताल की सफायी करने वाली एजेन्सी से स्पष्टीकरण किया जाय और अगर इसमें सुधार होता नहीं दिखे तो एजेन्सी को चयन मुक्त किया जाय. जिलाधिकारी ने खाना के सप्ताहिक मेन्यू बनाने तथा खाना खिलाने वाले एजेन्सी को इस संबंध में सख्त निदेश देने को कहा है. खाना के साथ मरीजों को गर्म पानी भी एजेन्सी उपलब्ध कराये यह सुनिश्चित करायी जाय.

जिलाधिकारी के द्वारा सिविल सर्जन को सभी पीएचसी, सीएचसी से लेकर सदर अस्पताल तक कार्य सुचारू रूप से संम्पादित हो इसकी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए. सभी पीएचसी से दवा एवं टेस्ट-कीट की उपलब्धता का प्रतिदिन रिपोर्ट लिया जाय और समय रहते आपूर्ति सुनिश्चित करायी जाय. जिलाधिकारी ने कहा कि सभी पीएचसी पर कोरोना की जाँच शुरू करायी गयी है. उसे हर हाल में सुनिष्चित करायी जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि सोनपुर एवं छपरा शहरी क्षेत्र से कोरोना संक्रमण के मामले अधिक आ रहे हैं. इन दोनों क्षेत्रां में जाँच का दायरा बढ़ाया जाय.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें