साबरमती-थावे एक्सप्रेस अहमदाबाद से थावे तक चलेगी
Chhapra: गाड़ी संख्या 19409 / 19410 साबरमती गोरखपुर एक्सप्रेस कप्तानगंज पडरौना तमकुही रोड रुकते हुए थावे तक चलेगी। रेलवे बोर्ड द्वारा विस्तार की मंजूरी मिल चुकी है।
गाडी संख्या 19409 साबरमती-थावे एक्सप्रेस दिनांक 19.06.25 से 06.12.25 तक साबरमती से प्रत्येक गुरूवार व शनिवार को 10.35 बजे रवाना होकर अगले दिन गोरखपुर स्टेशन पर 16.50 बजे आगमन व 17.00 बजे प्रस्थान कर, कप्तानगंज से 18.07 बजे, पड़रौना से 18.44 बजे तथा तमकुही तमकुही रोड से 19.22 बजे छूटकर 20.30 बजे थावे स्टेशन पहुँचेगी।
गाडी संख्या 19410 थावे-साबरमती एक्सप्रेस दिनांक 21.06.25 से 08.12.25 तक थावे स्टेशन से प्रत्येक सोमवार व शनिवार को 01.00 बजे रवाना होकर तमकुहीरोड से 01.45 बजे, पड़रौना से 02.32 बजे, कप्तानगंज से 03.32 बजे तथा गोरखपुर स्टेशन पर 04.45 बजे आगमन व 04.55 बजे प्रस्थान कर 09.55 बजे साबरमती पहुँचेगी।
विस्तारित मार्ग पर यह ट्रेन कप्तानगंज, पडरौना और तमकुही रोड रुकते हुए जाएगी।
इस ट्रेन को अस्थाई रूप से दिसबर महीने तक हीं विस्तार दिया गया है। उसके बाद यह वापस गोरखपुर से चलेगी।