Chhapra: आर एस ए के कार्यकर्ताओं के द्वारा जय प्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला फूंका गया. कार्यक्रताओं ने कहा कि जेपीयू में शैक्षणिक अराजकता एवं आर्थिक भ्रष्टाचार फैलाया गया है. उसके खिलाफ जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला दहन विश्वविद्यालय कैंपस में किया गया है.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संगठन के संयोजक विवेक कुमार विजय ने आरोप लगाते हुए कहा कि शोधार्थियों का कोई कार्य नहीं हो रहा है. पैसा लेकर जातिगत आधार पर पीएचडी सेक्शन में कार्य हो रहा है. कुलपति को बार बार आवेदन देने के बावजूद उन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं.
संगठन के महासचिव विशाल सिंह ने कहा कि स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर सत्र 16-18 का द्वितीय सूची अभी तक प्रकाशन नहीं हुआ. पृथ्वी चंद विज्ञान महाविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष गुलशन यादव ने कहा कि स्नातक प्रथम खंड सत्र 17-20 के छात्रों का प्रैक्टिकल परीक्षा में आर्थिक दोहन किया जा रहा है. रामजयपाल महाविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने कहा कि छात्रों का परीक्षा विभाग में कोई काम नहीं हो रहा है. मार्कशीट सुधार के नाम पर केवल दौड़ाया जा रहा है. डिग्री सेल में कोई कार्य नहीं हो रहा है, छात्र-छात्राओं को डिग्री के लिए आर्थिक और मानसिक प्रताड़ना दिया जा रहा है.
पुतला दहन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से परमजीत कुमार सिंह, प्रमेंद्र कुमार सिंह, अमरेंद्र कुमार सिंह, भूषण सिंह, गोलू कुमार, राजकुमार सिंह,आदित्य कुमार ओझा, गुड्डा कुमार सिंह, रूपेश यादव समेत अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे.





