RPF दुष्कर्म मामला: लापरवाही बरतने के आरोप में छपरा जंक्शन के RPF इंस्पेक्टर समेत 6 कर्मी निलंबित, आरोपित गिरफ्तार

RPF दुष्कर्म मामला: लापरवाही बरतने के आरोप में छपरा जंक्शन के RPF इंस्पेक्टर समेत 6 कर्मी निलंबित, आरोपित गिरफ्तार

Chhapra: छपरा जंक्शन के आरपीएफ पोस्ट में नाबालिग विवाहिता से दुष्कर्म के मामलें की जांच को लेकर शुक्रवार को पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट ऋषि पाण्डेय छपरा जंक्शन पहुंचे. उन्होंने इस मामलें के सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच की.

श्री पाण्डेय छपरा जंक्शन स्थित आरपीएफ के उप निरीक्षक कक्ष पहुंचे जहां दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने की बातें सामने आ रही है. उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों से बातचीत की और घटना से संबंधित जानकारी एकत्र की.

इसके बाद वे छपरा जंक्शन पर बने सीसीटीवी निगरानी केंद्र पहुंचे जहां उन्होंने जंक्शन पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मामला आईपीसी का है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है. जिससे तथ्य सामने आएंगे.

उन्होंने बताया कि इस मामले में लापरवाही बरतने को लेकर छपरा जंक्शन के आरपीएफ निरीक्षक शाहनवाज हुसैन सहित छः पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया हैं. निलंबित होने वालों में निरीक्षक शाहनवाज हुसैन, एएसआई वीरेंद्र पाण्डेय, आरोपित हेड कांस्टेबल अशोक कुमार सिंह, कांस्टेबल ओएस सिंह, कांस्टेबल रेशमी कच्छप, कांस्टेबल शिवजी यादव शामिल है.

वही दूसरी ओर पीडिता के द्वारा महिला थाना में दिए गए आवेदन पर कार्रवाई करते हुए आरोपित हेड कांस्टेबल अशोक सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके पहले पीडिता के सामने उसकी पहचान करायी गयी.

छपरा जंक्शन पर RPF के जवानों ने महिला के साथ किया दुष्कर्म, 6 पुलिसकर्मी निलंबित
आपको बता दें कि छपरा जंक्शन पर संदिग्ध घूम रही नाबालिग विवाहिता को आरपीएफ के जवानों ने 29 अक्टूबर के शाम को पकड़ा था और आरपीएफ पोस्ट लायी गयी थी. जिसके बाद उक्त महिला को बालिका गृह भेजा था लेकिन महिला गृह के कर्मचारी ने महिलाकर्मी के नही होने का हवाला देते हुए आरपीएफ को वापस लौटा दिया था. जिसके बाद आरपीएफ के एक महिला पुलिसकर्मी को लिखित रूप के साथ उक्त महिला को सौंपा गया था परंतु महिला पुलिसकर्मी के घर रखने के बजाय उसे आरपीएफ के उपनिरीक्षक के कमरे में लाकर बन्द कर दिया गया. जहां उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था.

मामला तब प्रकाश में आया जब उक्त नाबालिग विवाहिता की काउंसिलिंग बालिका गृह के कर्मियों द्वारा की जा रही थी उसने जो आपबीती सुनाई उसे सुनकर सभी के होश उड़ गए और आनन फानन में बालिका गृह के कर्मियों द्वारा अपने अधिकारियों के साथ- साथ महिला थाने को सूचना दी गई. जिसके बाद महिला थाने में मामला दर्ज कर पीड़िता की मेडिकल जांच कराई गई.

इस मामलें में सारण के एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. पीड़ित के अनुसार दुष्कर्म की घटना में आरपीएफ के एक जवान के शामिल होने की बात सामने आ रही हैं. फिलहाल जांच की जा रही है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें