रोटरी सारण ने आईं हॉस्पिटल खोलने का लिया संकल्प
Chhapra : रोटरी सारण के 20 वां इंस्टालेशन कम ऑफिसियल डीजी विजिट कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम नगरपालिका चौक एवं थाना चौक पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर बिपिन चाचन एवं फर्स्ट लेडी शिल्पी चाचन के द्वारा पुलिस पोस्ट का उद्घाटन कर किया गया तत्पश्चात थाना चौक अवस्थित टावर पर आम जन के लिए रोटरी सारण द्वारा घडी समर्पित किया गया “.
डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के साथ बैठक में रोटरी सारण ने आम अवाम के लिए आईं हॉस्पिटल खोलने का निर्णय किया. शाम 8 बजे गोपेश्वर नगर अवस्थित पार्टी क्लब के पब्लिक मीटिंग में आम जन को संबोधित करते हुए डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने रोटरी सारण के निर्णय को सराहा . कैंसर से पीड़ित 18 साल तक के बच्चो के इलाज महावीर कैंसर हॉस्पिटल, पटना से कराने में रोटरी सारण 50% तक डिस्काउंट कराएगी. रोटरी सारण विकलांग ब्यक्तियो के लिए जल्द ही शहर में एक कैंप की आयोजन करेगी जिसमे कृत्रिम अंग निशुल्क लगाया जायगा तथा आँख के रोगियों के लिए भी जल्द ही कैंप लगाया जायगा जिसमे मोतियाबिंद के रोगियों को चिन्हित कर उनका पटना के बड़े अस्पताल में मुफ्त आपरेशन कराया जायगा.
डीजी बिपिन चाचन ने रोटरी सारण में तीन सदस्य रो० संतोष कुमार (DO LIC), रविन्द्र कुमार ( आदित्य पैथोलॉजी), राजा आनंद (जय ट्रेडिंग) को नए सदस्य के रूप में शपथ दिलाई. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से डीजी विजिट के चेयरमैन रो० राजेश गोल्ड, एजी रो० अमरेन्द्र सिंह , पंकज कुमार, सोहन गुप्ता, मनोज गुप्ता, राजेश फैशन, विकाश कुमार, अजय कुमार, राकेश कुमार, राजेश जयसवाल, सुरेन्द्र गुप्ता, सुनील सिंह, अजय गुप्ता, महेश गुप्ता, अजय प्रसाद, कुलदीप दीपक, डॉ० आशुतोष दीपक, डॉ० रवि राज, डॉ० मदन प्रसाद, विजय चौधरी, अनिल जायसवाल, अभिषेक शेखू, प्रवीन कुमार, अनिल कुमार, मनोज कुमार, दिलीप पोद्दार इत्यादि मुख्या रूप से उपस्थित थे .