छपरा: रोटरी एवं रोट्रेक्ट सारण के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को दीपावली के उपलक्ष्य में रंगोली एवं दीप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन एक निजी विद्यालय में किया गया. रंगोली प्रतियोगिता में कई ग्रुपों में बंटे छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.

रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि बच्चों ने मिट्टी, गोबर तथा आटा से दीप बनाया था. उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि दीपावली में आवाज वाले पटाखें न जलाकर रोशनी वाले पटाखें जलायें. जिससे किसी को तेज ध्वनि की वजह से कान की बीमारी न हो. उन्होंने कहा कि दीपावली पर घरों में रंगोली बनायी जाती है और दीपक जलाये जाते है. जिसे लेकर रंगोली और दीप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है.

प्रतियोगिता के विजेताओं को रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, अध्यक्ष अजय कुमार तथा सारण के सचिव राजेश जायसवाल ने पुरस्कृत किया.
रंगोली प्रतियोगिता
प्रथम पुरस्कार- योग्यता प्रियदर्शनी, सुरभि सिंह, सोनाली, प्रिया कुमारी, श्रेया सिंह, स्नेहा गुप्ता, नेत्रा, तथा मनीषा शुक्ला के ग्रुप को मिला.
द्वितीय पुरस्कार- अनुष्का सिंह, सेजल प्रिया, तान्या मेहता के ग्रुप को प्राप्त हुआ.
तृतीय पुरस्कार- आरव तथा आरिन के ग्रुप को मिला.
दीप सज्जा प्रतियोगिता
प्रथम पुरस्कार- देवराज को मिला.
द्वितीय पुरस्कार- एलिना, खुशी, दीपिका, सृष्टि, स्मिता दास, सबा परवीन के ग्रुप को प्राप्त हुआ.
तृतीय पुरस्कार-उज्ज्वल राज, आयुष गुप्ता, अमृत सिंह, उज्ज्वल कुमार, यश प्रताप के ग्रुप को मिला.
इस अवसर पर रविशंकर, मनीष कुमार सोनी, संजीव कुमार सिंह, राजन कुमार सिंह, ओम कुमार सिंह, विशाल मित्रा, बाल मुकुन्द कुमार, अजय त्रिपाठी, बैजनाथ बैठा आदि उपस्थित थे.