अनाथ बच्चों के साथ होली मना रोट्रेक्ट सारण सिटी ने दिया सन्देश

अनाथ बच्चों के साथ होली मना रोट्रेक्ट सारण सिटी ने दिया सन्देश

Chhapra: पर्व त्योहार की ख़ुशी तभी सार्थक होती है जब किसी दूसरे को भी इसमें शामिल किया जाए और खुशियाँ बांटी जाय. कुछ ऐसा ही काम रोट्रेक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी ने होली के पूर्व किया है. क्लब के सदस्यों ने शहर के मानस बालगृह संरक्षण केंद्र में अनोखे अदांज में अनाथ बच्चों के बीच होली मनाई और खुशियाँ बांटी.

 

इस दौरान प्रोजेक्ट चैयरमैन रो० मोहम्मद आमिल के नेतृत्व में अनाथ बच्चों के बीच मुख्य अतिथि पीडीआरआर रोटेरियन श्याम बिहारी अग्रवाल तथा विशिष्ट अतिथि रोटरी सारण के पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन अजय कुमार ने बच्चों के बीच मिठाइयाँ बाँटी एवं गुलाल उन्हें लगाकर होली के महत्व के बारे में बताया.

मुख्य अतिथि ने कहा रोट्रेक्ट सारण सिटी ने सही मायने में सार्थक होली मनाई हैं जो बच्चें अपने परिवार से दूर हैं या अपने परिवार से बिछड़ गए हैं उन चेहरों पर मुस्कान लाना ही सार्थक होली हैं. इन बच्चों के साथ होली मनाकर अपने-आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ. इन बच्चों जो भी किया जाए कम हैं. मुझे यहाँ आना इनके बीच रहना काफी अच्छा लगता हैं.

इस अवसर पर बच्चों ने एक से बढ़कर एक होली गीत सुनाकर भाव बिभोर कर दिया. रोटेरियन अजय कुमार ने बताया कि रोट्रेक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी का यह कार्य काफी प्रशंसनीय है. इस क्लब की एक विशेष सोच ही इसे एक बेहतरीन क्लब बनाती है. इनके जज्बे एवं समाजसेवा के बेहतरीन भावना को हमलोग सलाम करते है.

इस दौरान सचिव रो० टुन्ना कुमार सिंह, सुधांशु कश्यप, मो० साहेब, निरव कुमार, अभिषेक श्रीवास्तव, निशांत पांडेय, अभिषेक कुमार तथा बाल संरक्षण गृह के अधीक्षक अमित कुमार उपस्थित थें.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें