Chhapra: शहरवासियों को जल्द ही एक वैकल्पिक मार्ग मिलने वाला है. जिससे जाम की समस्या से कुछ राहत मिलेगी.
यह सड़क सदर अनुमंडल पदाधिकारी के आवास की बांउड्री को तोड़कर चौड़ी की जा रही है. जो शहर के प्रमुख डाकबंगला रोड को बस स्टैंड रोड से सीधा जोड़ेगी.
इसको लेकर विगत दिनों जिला प्रशासन ने टेंडर जारी किया था, संवेदक द्वारा इस कार्य को अब लगभग पूरा कर लिया गया है. बांउड्री के अन्दर एक नयी बांउड्री बनाकर पुराने को तोड़कर सड़क को चौड़ा करने की योजना अब अंतिम चरण में है. इस सड़क के निर्माण कार्य के लिए 13 लाख 86 हज़ार 160 रुपये का टेंडर जारी किया गया था. बांउड्री तोड़कर सड़क बनाने के कार्य को पूर्ण करने के लिए 30 अक्टूबर तक का समय निर्धारित किया गया था.
टूटेगी एसडीओ आवास की बांउड्री, 30 अक्टूबर तक डांक बंगला से बस स्टैंड तक बनेगी चौड़ी सड़क
बता दें कि सारण के जिलाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे ने इसके लिए पहल शुरू की. जिससे आम लोगों को जाम से मुक्ति मिल सके.
File Photo





