आरा-छपरा पुल पर हुआ सड़क हादसा, एक की मौत

आरा-छपरा पुल पर हुआ सड़क हादसा, एक की मौत

डोरीगंज: स्थानीय थाना क्षेत्र के छपरा आरा पुल पर एक  पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पुल के साइडर से टकरा गयी जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गयी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना दोपहर की है जब आरा की तरफ जा रही एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पुल के रेलिंग से टकरा गयी. जिससे बैन पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी.

मृतक की पहचान भोजपुर जिले के पिरहटा गाँव निवासी झरीमन सिंह के रुप मे हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार झरीमन सिंह धान की खेती के लिए मजदुर लाने के लिए मुजफ्फरपुर गए थे. वापस आने के क्रम मे आरा छपरा पुल के 31 नम्बर पाया के पास अचानक बैन अनियंत्रित होकर पुल के साइडर से टकरा गयी जिससे झरीमन सिंह बुरी तरह जख्मी हो गए जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी. दुर्घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया.

सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने वैन को हटा कर पुल को चालु करवाया. थानाध्यक्ष रामएकबाल प्रसाद ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें