गणतंत्र दिवस पर देखने को मिलेगी मनमोहक झांकियां, सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन

गणतंत्र दिवस पर देखने को मिलेगी मनमोहक झांकियां, सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन

Chhapra: गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह स्थल राजेन्द्र स्टेडियम में रंगारंग मनमोहक झाकियों का प्रदर्शन होगा. इसे लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है.

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने गुरुवार को समाहरणालय सभागार में हुयी गणतंत्र दिवस परामर्षदातृ समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि इस राष्ट्रीय पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा.

राजेन्द्र स्टेडियम में होगा मुख्य कार्यक्रम
मुख्य समारोह शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में होगा. जहां प्रमण्डलीय आयुक्त आर एल चोंथु के द्वारा 9ः00 बजे पूर्वा0 में झण्डोत्तोलन किया जाएगा.

जिलाधिकारी ने कहा कि उस दिन सुबह में 7ः30 बजे स्कूली बच्चे प्रभातफेरियाँ निकालेंगे. समग्र शिक्षा, बालसंरक्षण, डीआडीए, स्वास्थ्य, आईसीडीएस, कृषि/आत्मा, उत्पाद, पंचायत, पीएचईडी एवं अल्पसंख्यक विभाग द्वारा उनके विभागीय योजनाओं आधारित थीम पर सुन्दर एवं मनमोहक झाकियाँ निकाली जाएगी.

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अमरेन्द्र गोंड ने बताया कि उन्नयन बिहार, स्मार्टक्लास एवं फिट इंडिया के कान्सेप्ट पर झाकी निकाली जाएगी. बालसंरक्षण एडोप्सन के विषय पर, डीआरडीए मनरेगा, लोहिया स्वच्छ अभियान, जल-जीवन-हरियाली के विषय पर, स्वास्थ्य विभाग आयुष्मान भारत के तहत हेल्थ एण्ड वेलनेस के कान्सेप्ट पर झाँकी प्रदर्शित करेगा.

क्रिकेट मैच और सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन
दिन में क्रिकेट मैच का आयोजन कराया जाएगा. यह मैच जिला प्रशासन और नागरिक एकादश के बीच राजेन्द्र स्टेडियम में होगा. संध्या में 3ः30 बजे से एकता भवन में स्कूली बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम में रंगारंग छटा बिखेरेंगे.

बैठक में जिलाधिकारी के साथ निदेशक डीआरडीए सुनील कुमार पाण्डेय, अनुमंडल पदाधिकारी सदर अभिलाषा शर्मा, डीसीएलआर संजय कुमार, अपर समाहर्ता विभागीय जाँच भरत भूषण प्रसाद, जिला पीजीआरओ, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य सभी पदाधिकारी एवं समिति के सदस्यगण उपस्थित थे.
File Photo 

 

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें