Chhapra: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में विगत दिनांक 31.10.24 को वाटर पार्क के समीप हुए रौनक सिंह हत्या कांड के अभियुक्त को सारण पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
राज किशोर सिंह अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1 ने बताया कि रौनक सिंह, पे० अमरनाथ सिंह, सा० मेहिया, थाना मुफ्फसिल, जिला सारण की निमर्मता से हत्या कर दी गई थी। पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1 के नेतृत्व में SIT टीम का गठन कर इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने वाले मुख्य अभियुक्त अनूप कुमार सिंह, पे० अरुण सिंह, सा० पिपरा, थाना सहाजितपुर, जिला सारण को इस हत्याकांड में प्रयुक्त हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया। साथ ही इनके सहयोगी अप्राथमिकी अभियुक्त अमित कुमार उर्फ दरोगा, पे० अनिल सिंह, सा० कुआरी आजम, थाना भेल्दी, जिला सारण को गिरफ्तार किया गया।
विदित हो की इस हत्याकांड के पूर्व में चार प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। अन्य बिंदु पर अनुसन्धान जारी है।
बरामद समान
1. एक देशी पिस्टल, 2. एक मोबाइल, 3. घटना में प्रयुक्त लाल बैग