रजिस्ट्री शटल योजन के तहत निशुल्क बस सेवा का लाभ उठाएंगे रजिस्ट्रीकर्ता, डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

रजिस्ट्री शटल योजन के तहत निशुल्क बस सेवा का लाभ उठाएंगे रजिस्ट्रीकर्ता, डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

रजिस्ट्री शटल योजन के तहत निशुल्क बस सेवा का लाभ उठाएंगे रजिस्ट्रीकर्ता, डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Chhapra: सारण जिलाधिकारी राजेश मीणा के द्वारा समाहरणालय परिसर से ‘‘रजिस्ट्री शटल’’ 11 मिनी बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने बताया गया कि मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, बिहार सरकार के द्वारा निःशुल्क रजिस्ट्री वाहन बस की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. रजिस्ट्रीकर्ता के घर से अपने संबंधित निबंधन कार्यालय तक जाने के लिए रजिस्ट्री शटल नाम से मिनी बस वाहन की सुविधा पूर्णता निशुल्क उपलब्ध कराई गई है.

जिलाधिकारी ने बताया कि माॅडल डीड के माध्यम से दस्तावेजों के निबंधन हेतु निबंधन विभाग द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. ताकि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के आम निबंधनार्थी जनता बिना बिचैलियों एवं दलाल के पारदर्शी तरीके से अपने दस्तावेज का निबंधन करा सके.

इस उद्धेश्य को और भी जनोन्मुखी बनाने हेतु निबंधन विभाग द्वारा ‘‘रजिस्ट्री शटल’’ के माध्यम से निःशुल्क बस परिवहन सेवा की शुरूआत की गई है.

जिला निबंधन कार्यालय, सारण सहित जिला के सभी क्षेत्रीय निबंधन कार्यालयों से संबंधित अंचलों में विभिन्न मार्ग के द्वारा निशुल्क बस सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.

इस अवसर पर जिला अवर निबंधक सारण के साथ जिला स्तरीय पदाधिकारी गण उपस्थित थे. इस संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु विभाग द्वारा प्रदत्त टाॅल फ्री नं0- 14544 तथा हेल्पलाइन नं0- 0612-2215195, 2230876,9199893041 पर संपर्क किया जा सकता है.

0Shares
Prev 1 of 236 Next
Prev 1 of 236 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें