Chhapra: अहमद रजा वेल्फेयर ट्रस्ट के द्वारा मंगलवार को CAA और NRC के विरोध में शांतिपूर्ण रैली निकाली गई. रैली की शुरुआत शहर के पश्चिमी छोड़ ब्रह्मपुर से हुई जो गुदरी बाजार, भगवान बाजार, दारोगा राय चौक, डाकबंगला रोड, थाना चौक, नगरपालिका चौक होते हुए समाहरणालय पहुंची. इस दौरान आक्रोश मार्च में तिरंगा झंडा लिए बड़ी संख्या में लोग शामिल थे.
आक्रोश मार्च में एनआरसी सीएए वापस लो के नारे लगाये गए. इसके बाद रैली समाहरणालय पहुंची जहां एक प्रतिनिधि मंडल ने जिलानी मोबिन के नेतृत्व में उपसमाहर्ता को ज्ञापन और बुके सौंपा.
ज्ञापन सौंपने के बाद पत्रकारों से बातचीत में जिलानी मोबिन ने कहा कि देश को अस्थिर करने के लिए मोदी शाह ने कुचक्र रचा है. जिसका विरोध किया जा रहा है.