Chhapra: सारण के नए जिलाधिकारी राजेश मीणा ने रविवार देर संध्या अपना पदभार ग्रहण कर लिया. उन्होंने निवर्तमान जिलाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे से पदभार लिया.
जिलाधिकारी ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि सारण की गौरवशाली भूमि पर काम करने का मौका मिला है, जो मेरे लिए सौभाग्य की बात है. सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचे उंसके लिए प्रयास किये जायेंगे. साथ ही दीवाली-छठ पूजा को लेकर तमाम जरूरी कदम उठाए जाएंगे.
आपको बता दें कि श्री मीणा 2012 बैच के IAS अधिकारी हैं.
इसे भी पढ़ें: राजेश मीणा होंगे सारण के नए जिलाधिकारी 






