जलजमाव से निपटने की तैयारी, छपरा नगर निगम के 24X7 CONTROLROOM को दें सूचना

जलजमाव से निपटने की तैयारी, छपरा नगर निगम के 24X7 CONTROLROOM को दें सूचना

Chhapra: मानसून के मद्देनजर आम जनता के शिकायतों के त्वरित निवारण के लिए छपरा नगर निगम ने पहल की है, नगर निगम कार्यालय में 24X7 CONTROL ROOM की स्थापना की गई है।

इस CONTROL ROOM में तीन SHIFT में कर्मियों की नियुक्ति की गई है। जिन्हे जलजमाव की सूचना दी जा सकती है।

पूर्वाह्न 6 बजे से अपराह्न 2 बजे तक चंदन कुमार (ऑपरेटर) 7007118162, पृथ्वी प्रसाद यादव (कर निरीक्षक) 7070513891

अपराह्न 2 बजे से अपराह्न 10 बजे तक सुनील कुमार यादव 7654906305, विकास कुमार (कर निरीक्षक) 7903997054

अपराह्न 10 बजे से पूर्वाह्न 6 बजे तक अरविंद कुमार 9852562776, रणधीर कुमार 7782880420

नियुक्त कर्मियों द्वारा आम जनता से प्राप्त होने वाले शिकायतों को पंजी में संधारित कर 1-22 वार्ड तक प्राप्त होने वाले शिकायतों की सूचना नीरज कुमार झा (नगर प्रबंधक) / सुमित कुमार (सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी) एवं 23-45 वार्ड से प्राप्त होने वाले शिकायतों की सूचना वेद प्रकाश वर्णवाल (नगर प्रबंधक) / संजीव कुमार मिश्रा (सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी) को देगें। ताकि शिकायतों का ससमय निवारण हो सके।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें