गड़खा के रेपुरा में पलटी पिकअप, दो दर्जन सवार घायल, 4 पटना रेफर
Chhapra: छपरा मकेर मुख्य मार्ग पर रेपुरा गांव के समीप डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित पिकअप पलट गई. जिससे दो दर्जन से अधिक सवार घायल हो गए. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां से चार घायलों को पटना रेफर कर दिया गया. वही 20 से अधिक घायलों को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका उपचार किया जा रहा है.
इस घटना की जानकारी परिवारजनों को जैसे ही मिली सदर अस्पताल में उनका जमावड़ा लग गया.
घटना की जानकारी देते हुए घायल ब्रह्मपुर निवासी टुनटुन राय ने बताया कि छपरा बाजार समिति से एक पिकअप पर सवार होकर एफसीआई का अनाज लादने वह परसा जा रहे थे. इसी बीच गरखा से थोड़ी दूर आगे रेपूरा गांव के समीप पिकअप अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर पर चढ़ जाने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गए. जिससे उसपर सवार दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए.
स्थानीय लोगों की मदद से उनको अस्पताल में पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चार घायलों को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. वहीं अन्य सभी को छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया. जहां छपरा पहुंचने पर सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि सभी पलदार यानी बोरा ढोने का कार्य करते थे. जो ब्रह्मपुर और रौजा गांव के बताए जाते है.